Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

gola gokarannath assembly by election result: उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी जीते, सपा उम्मीदवार को 38 हजार वोटों से हराया

Written by  Vinod Kumar -- November 06th 2022 09:51 AM -- Updated: November 12th 2022 04:14 PM
gola gokarannath assembly by election result: उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी जीते, सपा उम्मीदवार को 38 हजार वोटों से हराया

gola gokarannath assembly by election result: उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी जीते, सपा उम्मीदवार को 38 हजार वोटों से हराया

12:38 AM बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी जीते


गोला गोकर्णनाथ विधनासभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। उन्होंने सपा प्रत्याशी को करीब 38 हजार वोटों से हराया है।


अमन गिरी 27,695 वोटों से आगे

लखीमपुर खीरी की गोला सीट पर 20 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के कैंडिडेट अमन गिरि सबसे आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक 80676 वोट मिले हैं, जबकि सपा के विनय तिवारी को 52981 वोट मिले हैं। अमन गिरि 27695 वोटों से आगे चल रहे हैं।

11:40 AM: 14 दौर की काउंटिंग में अमन गिरी ने बनाई भारी बढ़त 

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में 14 दौर की मतगणना के बाद बीजेपी अमन गिरी 57,173 वोट मिले। सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को 40,318 वोट मिले हैं। 

11:20 AM 12वें राउंड तक अमन गिरी की बढ़त बरकरार

गोला गोकर्णनाथ में 12 राउंड की काउंटिंग समाप्त हो चुकी है। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी विनय तिवारी को 35,144 वोट मिले हैं। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी को 49,142 वोट मिले हैं.   


11:09: 11वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी आगे

11वें राउंड की काउंटिंग के बाद समाजवादी पार्टी प्रत्याशी विनय तिवारी को 31719 वोट मिले हैं। बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी 45012 वोट मिले हैं।  


11:06 AM 10वें राउंड में सपा प्रत्याशी को मिले 29029 वोट

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में 10वें राउंड की काउंटिंग के बाद समाजवादी पार्टी प्रत्याशी विनय तिवारी को 29029 वोट मिले हैं। बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी 41166 वोट मिले हैं। 

10:45 AM: नौवें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी 14119 वोटों से आगे

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में नौ राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार अमन गिरी 14119 वोटों से आगे चल रहे हैं। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी विनय तिवारी को 25621 वोट अब तक मिले हैं।   

10:35 AM आठवें राउंड की काउंटिंग तक अमन गिरी को 32387 वोट

आठवें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी को 32387 वोट मिले हैं। बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी 8500 वोटों की बढ़ बनाए हुए हैं।  विनय तिवारी को 22487 वोट मिले हैं।

10: 30 AM बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी 8000 वोट से आगे

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी सातवें राउंड की काउंटिंग के बाद 8 हजार वोट से आगे चल रहे हैं।

10: 18 AM गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट से अमन गिरि 15 हजार 866 मतों से आगे

 लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर चौथे दौर की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार अमन गिरि 15 हजार 866 मतों से आगे चल रहे हैं। सपा प्रत्याशी विनय तिवारी 10 हजार 853 मतों से पीछे चल रहे हैं।

10:10 AM तीन राउंड तक NOTA पर 33 वोट पड़े

तीन राउंड की मतगणना तक NOTA पर 33 वोट काउंट किए गए। तीन राउंड की काउंटिंग के बाद सपा प्रत्याशी को 35.85 फीसदी वोट मिले हैं।

10:00 गोला उपचुनाव में तीसरे राउंड की काउंटिंग पूरी

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में तीन राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी 1646 वोटों से आगे चल रहे हैं। अमन गिरी ने दावा किया है कि वो ही ये चुनाव जीतेंगे। 

9:54 दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 1500 वोट से पीछे

पहले राउंड की गिनती के बाद सपा प्रत्याशी विनय तिवारी से 1500 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी से पीछे चल रहे हैं। यहां दो राउंड की गिनती पूरी हो चुकी 

9:44 AM गोला उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी 1500 सो वोटों से आगे

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव की पहले राउंड की काउंटिंग में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी पंद्रह सौ वोटों से आगे चल रहे हैं।

gola gokarannath assembly by election: लखीमपुर खीरी जिले में गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना 32 राउंड में शुरू होगी। गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में तीन नवंबर को मतदान हुआ था। उपचुनाव में 57.35 प्रतिशत मतदान हुआ था। बीजेपी के पूर्व विधायक अरविंद गिरि के बेटे अमन गिरि और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और गोला गोकर्णनाथ के पूर्व विधायक विनय तिवारी के बीच कड़ा मुकाबला है।  

- PTC NEWS

  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...