नूह हिंसा पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने की शांति बनाए रखने की अपील, कहा दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
करनाल : नूह हिंसा को लेकर अलग अलग राजनेता बयान दे रहे हैं । कभी सीएम मनोहर लाल तो कभी गृह मंत्री अनिल विज आम पब्लिक से शांति की अपील कर रहे हैं। आज गृह मंत्री अनिल विज करनाल पहुंचे। उन्होंने सभी से शांति बनाकर रखने की अपील की।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर ना कोई उत्तेजना भरी पोस्ट डाले और ना ही फॉरवर्ड करे। नूंह मामले की सारी जांच कर रहे हैं। सारी बात सबके सामने रखी जाएगी । अभी पुलिस कार्रवाई कर रही है ।
मामले में अब तक 83 एफआईआर दर्ज हो चुकी है और 159 उपद्रवी गिरफ्तार हो चुके हैं। अभी आगे और कार्रवाई की जाएगी। वहीं अनिल विज ने कहा कि जिसने जो-जो किया है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम के उस बयान पर जवाब देने से अनिल विज बचते हुए नजर आए। जिसमें सीएम ने कहा था कि पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती। बहरहाल कार्रवाई जारी है, देखना ये होगा कि पूरे हरियाणा में फिर से कब तक अमन शांति कायम होती है।
- PTC NEWS