Haryana: पंचकूला के मोरनी में भूस्खलन के चलते सड़कों पर आया सारा मलबा, सभी रास्ते हुए बंद
ब्यूरो: लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबत में डाल रखा है। हर जगह से जलभराव और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में पंचकूला का मोरनी पहाड़ी क्षेत्र भी भूस्खलन की वजह से पूरी तरह से कट चुका है।
भारी बारिश के चलते मोरनी से जुड़े सभी रास्ते पूरी तरह से बंद हो गए हैं। कई जगह भूस्खलन के कारण सारा मलबा सड़कों पर आ गया है। आपको बता दें कि पंचकूला में लगातार 2 दिन से हो रही है रुक-रुक कर भारी बारिश के चलते पंचकूला में पहाड़ी क्षेत्र मोरनी को आने और जाने वाले सभी रास्ते भूस्खलन की वजह से बंद हो गए हैं।
वहीं दूसरी तरफ मोरनी से हिमाचल प्रदेश, मोरनी से पंचकूला, मोरनी से रायपुररानी और मोरनी से कालका ये सभी रास्ते पूरी तरह बंद होने के कारण मोरनी इन सभी जगह से कट गया है। फिलहाल प्रशासन मलबा हटाने में जुटा है।
- PTC NEWS