Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

पंजाब, हरियाणा-हिमाचल बॉर्डर पर पुलिस का पहरा , चंडीगढ़ सेक्टर 43 बस स्टैंड पर भी फोर्स तैनात

अभी तक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन उसके समर्थकों द्वारा हलचल की जा रही है। ऐसे में अब पुलिस ने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के बॉर्डर पर सख्ती कर दी है।

Written by  Rahul Rana -- March 20th 2023 02:26 PM
पंजाब, हरियाणा-हिमाचल बॉर्डर पर पुलिस का पहरा , चंडीगढ़ सेक्टर 43 बस स्टैंड पर भी फोर्स तैनात

पंजाब, हरियाणा-हिमाचल बॉर्डर पर पुलिस का पहरा , चंडीगढ़ सेक्टर 43 बस स्टैंड पर भी फोर्स तैनात

ब्यूरो: तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐसे में खालिस्तान समर्थकों की हलचल बढ़ गई है। पुलिस लगातार उन पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर रही है। ताकि किसी भी तरह से कोई हलचल ना हो। 

ऐसे में अब पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। पंजाब,हरियाणा और हिमाचल बार्डर पर पूरी तरह से सख्ती बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह के समर्थन लगातार शहर छोड़ने की फिराक में हैं। हालांकि किसान नेता नवदीप जलबेड़ा के बाद अंबाला पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस लगातार नवदीप की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।


चंडीगढ़ बस स्टैंड पर भी पुलिस तैनात 

बार्डर के अलावा चंडीगढ़ के बस स्टैंड सेक्टर 43 में भी भारी पुलिस तैनात है। पुलिस को यह जानकारी मिली है कि खालिस्तान समर्थक भागने के लिए बस का सहारा भी ले सकते हैं। जिसके चलते वहां आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। ताकि किसी भी तरह की कोई आपराधिक घटना ना हो।  

पंजाब में अभी भी इंटरनेट सेवाएं बंद

आपको बता दें कि पंजाब में अभी तक खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल से जुड़े 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि अभी तक पंजाब में इंटरनेट सेवाआंे को बंद किया गया है। कुछ जिलों में धारा 144 भी लागू है।  

 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...