Mon, Jun 23, 2025
Whatsapp

जिला कांगड़ा में क्रिप्टो करंसी के नाम पर करोड़ी की ठगी, एसपी कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हुए लोग

जिला कांगड़ा में क्रिप्टो करंसी के नाम पर लोगों से करोड़ी की ठगी करने के मामले सामने आने लगे है। अब इस ठगी का शिकार हुए लोग धर्मशाला के एसपी कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हो गए हैं।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- July 19th 2023 04:38 PM
जिला कांगड़ा में क्रिप्टो करंसी के नाम पर करोड़ी की ठगी, एसपी कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हुए लोग

जिला कांगड़ा में क्रिप्टो करंसी के नाम पर करोड़ी की ठगी, एसपी कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हुए लोग

ब्यूरो: जिला कांगड़ा में क्रिप्टो करंसी के नाम पर लोगों से करोड़ी की ठगी करने के मामले सामने आने लगे है। अब इस ठगी का शिकार हुए लोग धर्मशाला के एसपी कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हो गए हैं। वही इन लोगों ने जिला कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री को शिकायत पत्र सौंप कर ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई करने की अपील की है। बीते कुछ दिनों से कई लोग एसपी कार्यालय में पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाकर शिकायत दर्ज करने की बार बार अपील कर रहे हैं कि कैसे उनके साथ पैसा दोगुना करने के लिये पहले उन्हीं की जान पहचान के लोगों ने झांसे में लिया और उसके बाद फिर उन पैसों को अपने पास दबोच कर बैठ गये। पैसा क्रिप्टो करंसी में इन्वेस्ट किया कि नहीं ये भी उन्हें जानकारी नहीं है मगर अब जब वो अपना पैसे का मूल भी मांग रहे हैं तो वो अब देने से आनाकानी कर रहे हैं। 


पालमपुर के रहने वाले आदर्श शर्मा ने बताया कि पहले उन्होंने अपनी जान पहचान के आदमी को पहले 37 हजार दिया मगर जब उन्हें लगा कि पैसा दोगुना ही होना है तो क्यों न उससे भी ज्यादा की राशी लगाई जाये फिर उन्होंने चार लाख रुपया लगा दिया जो कि अब नहीं मिल रहा।  

वहीं दर्जी का काम करने वाले अजय कुमार भी कुछ इसी तरह से ठगी का शिकार हुये हैं । उन्होंने कहा कि उन्होंने भी चालीस हजार रुपया क्रिप्टों करंसी में ये सोच कर लगा दिया कि डबल हो जायेगा मगर अब जब उनसे अपने धन को मांग रहे हैं तो वो कहते हैं कि उनके साथ भी धोखा हो गया है। ऐसी स्थिती में अब उनके सामने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाने के सिवाय और कोई चारा नहीं है। 

वहीं पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हालांकि वो लोगों से बार बार यही अपील करते हैं कि वो इस तरह के ऑनलाईन या ऑफलाईन फ्रॉड के बहकावे में न आएं मगर लोग हैं कि मानने को तैयार ही नहीं, आज ये मामला भी बहुत बड़ा है करोड़ों तक का फर्जी लेनदेन हुआ है।  उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की गहराई से तफ्तीश करेगी, और जल्द ही मुख्य किंगपिन तक पहुंचने का काम करेगी । उन्होंने जिला कांगड़ा के सभी लोगो से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के फ्रॉड से लोगों को हमेशा बचना चाहिये। 


- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK