हिमाचल: CM सुक्खू की सुरक्षा में फिर दिखी चूक, अपने गृह जिला में लैंडिग के वक्त हेलीपैड पर दौड़े आवारा पशु, देखें Video
ब्यूरो : हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सुरक्षा में आज यानि सोमवार को बड़ी चूक देखने को मिली। आपको बता दें कि दोपहर बाद CM सुक्खू हमीरपुर के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ से हुई तबाही देखने हेलीकॉप्टर से पहुंचे। हेलीकॉप्टर कंजयाण हेलीपैड पर लैंड होना था। लेकिन हेलिकॉप्टर के आते ही अचानक हेलीपैड पर बड़ी संख्या में पशु आ गए।
यहां देखें वीडियो
इस दौरान हालात को देखते हुए पायलट ने हेलीकॉप्टर को कुछ देर तक हवा में रखा। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने तुरंत पशुओं को भगाया। जिसके बाद मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री दोपहर तक राजधानी शिमला में ही मौजूद थे। जिसके चलते यहां उन्होंने सभी विभागों के सचिवों की मीटिंग ली। बाद में राज्यपाल से भी शिष्टाचार भेंट की। जिसके बाद वह अपने गृह जिला हमीरपुर गए।
- PTC NEWS