Sat, Dec 14, 2024
Whatsapp

Himachal : धर्मशाला में LED लाइटों की रोशनी में होंगे विश्वकप के मैच, काम शुरू

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अक्तूबर में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के डे-नाइट मैच एलईडी फ्लड लाइटों की रोशनी में खेले जाएंगे।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- August 02nd 2023 01:53 PM
Himachal : धर्मशाला में LED लाइटों की रोशनी में होंगे विश्वकप के मैच, काम शुरू

Himachal : धर्मशाला में LED लाइटों की रोशनी में होंगे विश्वकप के मैच, काम शुरू

धर्मशाला : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अक्तूबर में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के डे-नाइट मैच एलईडी फ्लड लाइटों की रोशनी में खेले जाएंगे। स्टेडियम में पुरानी हैलोजन लाइटों की जगह नई एलईडी लाइटों को लगाने का काम शुरू हो गया है। 15 से 25 अगस्त तक स्टेडियम में चारों फ्लड लाइट पोल पर नई एलईटी लाइटें लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।


 दिल्ली की कंपनी ने धर्मशाला स्टेडियम में पुरानी लाइटों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। धर्मशाला स्टेडियम में फ्लड लाइटों के चार पोल लगे हैं। हर पोल पर 96 हैलोजन लाइटें लगी हैं। सभी पोल पर कुल 386 लाइटें हैं। हर एक बल्ब की क्षमता 2000 वाॅट है। लेकिन अब इनकी जगह 1620 वाॅट की एलईडी लाइट लगाई जाएगी। इससे बिजली की कम खपत होगी और स्टेडियम के सभी जनरेटरों पर बोझ भी कम पड़ेगा।

धर्मशाला स्टेडियम में लगने वाली नई एलईडी लाइटें माइक्रो सेकेंड में ही जगमगा उठती हैं। बिजली की रुकावट के बाद इन्हें तुरंत जलाया जा सकता है। इनका कोई कूलिंग टाइम नहीं होता है। जबकि पुरानी लाइटों को पूरी तरह से जलने के लिए कम से कम 10 से 15 मिनट का समय लग जाता था। वहीं, बीच में बिजली जाने के बाद उन्हें कूलिंग टाइम भी पांच से दस मिनट का रहता है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK