कल होने जा रहे हैं HSPGC के चुनाव, तैयारियां पूरी, चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा, पूरे दिन मतदान, शाम को आएंगे नतीजे
ब्यूरो: हरियाणा में साल 2013-14 के बाद पहली बार HSGPC के चुनाव होने जा रहे हैं। HSGPC के चुनाव में चार प्रमुख सिख नेताओं बलजीत सिंह दादूवाल, जगदीश सिंह झींडा, बलदेव सिंह कायमपुरी और दीदार सिंह नलवी गुटों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
प्रदेश के 22 जिलों में 40 सीटों पर होने वाले HSGPC चुनाव में सिख राजनीति के चार बड़े प्रमुख धड़े अपने किस्मत आजमा रहे हैं। पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट और राज्य गुरुद्वारा चुनाव आयोग ने किसी भी राजनीतिक दल को HSGPC के चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी है। इसलिए चारों प्रमुख धड़े अलग-अलग नाम के संगठन बनाकर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में ताल ठोंक रहे हैं।
बलजीत सिंह दादूवाल की
टीम शिरोमणि अकाली दल (हरियाणा) आजाद के बैनर तले चुनाव लड़ रही है, जबकि जगदीश सिंह झींडा ने पंथल दल
(झींडा) के बैनर तले अपनी पसंद के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। बलदेव
सिंह कायमपुरी की टीम हरियाणा सिख पंथक दल के बैनर तले चुनाव लड़ रही है, जबकि दीदार सिंह नलवी के उम्मीदवार सिख समाज संस्था के प्रत्याशियों के
रूप में ताल ठोंके हुए हैं।
प्रशासन ने चुनाव को
शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली है। मतदान केंद्रों पर
सुरक्षा का घेरा होगा और पुलिस की अलग-अलग टुकड़ियां भी तैनात की जा रही है। अधिकारी
और कर्मचारियों की ड्यूटियां सभी 13 बूथों पर लगाई दी गई है और जिस-जिस गांव में बूथ
बनाए गए है,वहां स्कूलों के बाहर गांव के नाम के साथ पेंट से
बूथ नंबरिंग भी लिख दी गई है।
कहां कितने वोटर:
40 वार्ड में से सब से
ज्यादा सिरसा जिले में सब से अधिक 9 वार्ड । 406 बूथ में से 94 बूथ अकेले सिरसा जिले में हैं ।
165 उम्मीदवार थे चुनावी मैदान में जिन में से टोहाना/वार्ड 25
में अमनप्रीत को निर्विरोध चुना गया है । अब 164 उम्मीदवारों में से 7 महिला उम्मीदवार और 157
पुरुष उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं ।
टोटल वोटर : 365184
पुरुष : 165301
महिला : 190882
अन्य : 1
पुरुष वोटर के मुकाबले इन चुनावों में महिला वोटर अधिक संख्या में
हैं
11 साल बाद होने वाले इस चुनाव में 1500 के
करीब पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे. प्रत्येक
बूथ पर लगभग 4 से 5 पुलिस कर्मियों की
रहेगी ड्यूटी ( बाहरी फोर्स की नहीं रहेगी कहीं भी ड्यूटी ) और डेढ़ हजार के करीब
ही सरकारी कर्मियों की ड्यूटी चुनाव करवाने में रहेगी
19 जनवरी को सुबह 8 बजे से 5 बजे तक वोटिंग का समय रहेगा, उस के बाद वोटों की गिनती शुरू कर नतीजे
घोषित किए जाएंगे.
- With inputs from our correspondent