HSSC ने पेश किया साल भर का लेखा-जोखा, 36 हजार युवाओं को दी नौकरी
ब्यूरो: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने आज चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता कर चयन आयोग के साल भर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बताया कि आयोग को पूरे कार्यकाल में 56 वर्किंग डेज मिले। इस दौरान आयोग की तरफ से 36 हज़ार युवाओं को नौकरी दी गई।
इस दौरान हिम्मत सिंह ने 2025 की आयोग की योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल्दी ही आयोग जनवरी में उम्मीदवारों के लिए ग्रीवेंस पोर्टल शुरू करेगा। इससे युवाओं को आयोग आने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि पोर्टल के जरिए ही आयोग के अधिकारियों के साथ अपनी समस्याओं का समाधान करा पाएंगे। अध्यक्ष ने बताया कि आयोग युवाओं के लिए वन टाइम समाधान शिविर भी लगाएगी।
ऐसे में अगर युवाओं की कोई समस्या आयोग के स्तर पर होगी तो उसका तत्काल समाधान हो सकेगा, साथ ही शिविर में आने वाले मामलों के समाधान के लिए एक कमेटी का भी गठन किया जाएगा। हिम्मत सिंह ने बताया कि नए CET के लिए वन टाइम पंजीकरण की व्यवस्था भी आयोग द्वारा करवाया जा रहा है।
साथ ही अध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी कि ग्रुप डी की वेटिंग लिस्ट भी जल्द ही आयोग जारी कर देगा । संभावना है कि जनवरी में ही इसको पब्लिश कर दिया जाए । इसके साथ ही जनवरी में TGT की भी वेटिंग लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
- With inputs from our correspondent