Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

Virat Kohli birthday: विराट कोहली के 34वें जन्मदिन पर जानें उनके महा 'रिकॉर्ड', पहली बार स्टेट टीम में भी नहीं हुए थे सिलेक्ट

Written by  Vinod Kumar -- November 05th 2022 12:54 PM
Virat Kohli birthday: विराट कोहली के 34वें जन्मदिन पर जानें उनके महा 'रिकॉर्ड', पहली बार स्टेट टीम में भी नहीं हुए थे सिलेक्ट

Virat Kohli birthday: विराट कोहली के 34वें जन्मदिन पर जानें उनके महा 'रिकॉर्ड', पहली बार स्टेट टीम में भी नहीं हुए थे सिलेक्ट

Virat Kohli 34th birthday: वर्तमान में दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज किंग कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन (Virat Kohli 34th birthday) मना रहे हैं। 1988 को आज ही के दिन कोहली का जन्म हुआ था। कोहली की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 विश्व कप जीता था। आज कोहली भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। भारत के साथ साथ दुनियाभर में विराट के फैन्स हैं।

विराट कोहली (Virat Kohli ) ने 18 अगस्त 2008 को अपना पहला इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 12 रन बनाए थे। 2010 में कोहली ने हरारे में जिमबाबे के खिलाफ T-20 डेब्यू किया। 20 जून 2011 को कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क में टेस्ट डेब्यू किया था।


अब तक विराट (Virat Kohli record) 102 टेस्ट में  8074 रन बना चुके हैं। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 254 रन है। अब 28 अर्धशतक और 27 शतक कोहली टेस्ट में लगा चुके हैं। वनडे में कोहली के नाम 262 मैचों की 253 पारियों में उनके नाम 57.68 की औसत से 12344 रन, 64 हाफ सेंचुरी, 43 शतक दर्ज हैं। T-20  में उनके नाम 113 मैचों में 53.14 की औसत से 3932 रन 36 हाफ सेंचुरी, एक शतक दर्ज है। विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में कोहली सचिन के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

विराट कोहली ने टेस्ट कप्तान के तौर पर 7 दोहरे शतक बनाए हैं। अब तक टेस्ट कप्तान के तौर पर बनाए गए सबसे अधिक दोहरे शतक हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के नाम था। उन्होंने कप्तान के तौर पर 5 दोहरे शतक बनाए थे।

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली ने 205 पारियों में रिकॉर्ड बनाया था। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 259 पारियों में 10 हजार रन बनाए थे। इसके साथ सबसे कम समय 10 साल 68 दिन में अंतर राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार किया था। इससे पहले ये रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था। राहुल द्रविड़ ने 10 साल और 317 दिनों में 10 हजारी का आंकड़ा छुआ था।

विरोट कोहली का नाम दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार किया है। mpl.live के मुताबिक, कोहली की टोटल नेटवर्थ 127 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1046 करोड़ रुपये है। विराट की सालाना औसत कमाई करीब 15 करोड़ रुपये है। कोहली एक महीने में  1,25,00,000 रुपये कमाते हैं।

दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली ने अपनी संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा, 'पहली बार मुझे स्टेट टीम में सिलेक्ट नहीं किया था, तब मैं पूरी रात रोया था. मैं बहुत निराश था और रोते-रोते मुझे रात के करीब 3 बज गए थे. मैं खुद पर यकीन नहीं कर पा रहा था मुझे रिजेक्ट कर दिया गया है।' कोहली ने साल 2006 में दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था।


- PTC NEWS

  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...