ब्यूरो: केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने आज पंचकूला से राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत की. 100 दिवसीय इस अभियान का शुभारंभ भारत में तपेदिक यानी टीबी की पहचान और मृत्यु दर की चुनौतियों से निपटने के मकसद से किया गया है. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने निश्चय मित्रों और टीबी चैंपियनों को सम्मानित किया
केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि ये 100 दिन का कार्यक्रम है जिसके तहत 347 जिलों खासतौर पर उन इलाकों में जहां टीबी का प्रकोप ज्यादा है वहां फोकस किया जाएगा. साथ ही टेस्टिंग और इलाज जैसी अन्य ज़रूरी चीज़ों पर जोर दिया जाएगा.
वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि ये खुशी की बात है कि अभियान की शुरुआत हरियाणा से हो रही है. हरियाणा निश्चित ही इस अभियान को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में स्क्रीनिंग पर पूरा फोकस करके ये सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति संक्रमित तो नहीं ! सीएम ने कहा कि प्रदेश में अब तक करीब 7 लाख लोगों का टीबी संक्रमण का परीक्षण किया जा चुका है, जिनमें से लगभग 40 फीसदी लोगों में टीबी का संक्रमण मिला है. ऐसे में प्रदेश के लिए टीबी एक बड़ी चुनौती है जिसे पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
- With inputs from our correspondent