Advertisment

नूंह पुलिस ने हेरोइन तस्करी के गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 विदेशी नागरिकों सहित पांच गिरफ्तार, 30 लाख का नशा बरामद

author-image
Vinod Kumar
New Update
नूंह पुलिस ने हेरोइन तस्करी के गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 विदेशी नागरिकों सहित पांच गिरफ्तार, 30 लाख का नशा बरामद
Advertisment

नूंह/एके बघेल: सीआईए तावडू और सदर नूंह पुलिस ने हेरोइन तस्करी के इंटरनेशनल रैकेट का पर्दाफाश किया है। ये रैकेट हरियाणा पंजाब, दिल्ली समेत अलग-2 राज्यों में हेरोइन की तस्करी करता था। पुलिस ने 2 विदेशी नाईजीरियन सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 245 ग्राम की हेरोइन बरामद की है। इसकी कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है। 

नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि ऑपरेशन आक्रमण के तहत सदर तावडू पुलिस ने डिढारा के पास तौफिक पुत्र बसीर निवासी डिढारा को 15 ग्राम हेरोइन और 22 हजार रुपये और 1 कार सहित गिरफ्तार किया था। इसकी निशानदेही पर आरोपी अरसद व मुमताज को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया भेजा था। 

इसकी जांच एन्टी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सुरेन्द्र सिद्धू के नेतृत्व में चल रही थी। पकड़े गए आरोपियों से मिली सूचना के आधार पर नाईजीरियन चिनासा को तावडू क्षेत्र से गिरफ्तार किया और 170 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। दूसरे आरोपी जोनबक्सो को दिल्ली के उत्तम नगर से गिरफ्तार किया गया। दोनों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि दोनों ने करोड़ों रुपये की हेरोइन को हरियाणा,पंजाब, यूपी, दिल्ली व अन्य राज्यों में बेचा है।  

- PTC NEWS
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment