Sat, Dec 7, 2024
Whatsapp

रेवाड़ी में सवारियों से खचाखच भरी रोडवेज बस ट्रक से टकराई, 15 घायल !

बस महेन्द्रगढ़ जाने के लिए जब निकली तो बस खचाखच भरी हुई थी और बहुत यात्रियों को सीट नहीं मिलने पर खड़े हुए भी थे। बस में लगभग 50-60 सवारियां थीं

Reported by:  Mohinder Bharti  Edited by:  Baishali -- November 28th 2024 09:26 PM
रेवाड़ी में सवारियों से खचाखच भरी रोडवेज बस ट्रक से टकराई, 15 घायल !

रेवाड़ी में सवारियों से खचाखच भरी रोडवेज बस ट्रक से टकराई, 15 घायल !

रेवाड़ी: बस स्टैंड से महेन्द्रगढ़ के लिए निकली हरियाणा रोडवेज की बस की शहर के राव गोपाल देव चौक के पास एक ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि लगभग 40 सवारियां घायल हो गई। उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।



रेवाड़ी बस स्टैंड से रोडवेज बस महेन्द्रगढ़ जाने के लिए जब निकली तो बस खचाखच भरी हुई थी और बहुत यात्रियों को सीट नहीं मिलने पर खड़े हुए भी थे। बस में लगभग 50-60 सवारियां थीं।


बस स्टैंड से 3 किलोमीटर दूर शहर के नारनौल रोड स्थित राव गोपाल देव चौक के पास बस पहुंची तो ब्रेक नहीं लगने पर आगे चल रहे डंपर से जा टकराई। अचानक टक्कर होते ही सीट पर बैठे यात्रियों के सिर अगली सीट से जा टकराए। टक्कर होते ही बस में चीख पुकार मच गई। यात्री एक दूसरे की मदद करते दिखाई दिये। इस हादसे में 40 सवारियां घायल हो गई।


सूचना मिलते ही रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के ज़रिए घायलों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। उपचाराधीन सवारी किशन कुमार, प्रिया, सचिन ने कहा कि यह हादसा रोडवेज चालक की गलती से हुआ। अगर उसने समय पर ब्रेक ले लिया होता तो यह हादसा नहीं होता। उन्होंने कहा कि बस में सवार लगभग सभी लोगों को चोटें आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK