हरियाणा के नए DGP बने शत्रुजीत कपूर, आदेश जारी
ब्यूरो : शत्रुजीत कपूर को हरियाणा का नया DGP बनाया गया है। शत्रुजीत कपूर 15 अगस्त को रिटायर हुए पीके अग्रवाल की जगह लेंगे।
आपको बता दें कि उनके अलावा डीजीपी पद की दौड़ में आरसी मिश्रा और मुहम्मद अकील भी थे। लेकिन सरकार ने कपूर को यह पद दिया। इसको लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि कपूर 2 साल तक इस पद पर रहेंगे।
गौरतलब है कि आईपीएस शत्रुजीत कपूर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पसंद हैं और दूसरा भ्रष्टाचार के खिलाफ वो हरियाणा में बड़ा चेहरा हैं। सख्त अधिकारी की छवि के चलते वह अपनी काबिलियत बिजली निगमों के चेयरमैन रहते हुए दिखा चुके हैं। गृह मंत्री अनिल विज के साथ भी कपूर ने बेहतर तालमेल बनाया हुआ है।
1990 बैच के आईपीएस शत्रुजीत कपूर हरियाणा के नए डीजीपी बन गए हैं। वे पीके अग्रवाल की जगह लेंगे जो 15 अगस्त को रिटायर हो गए हैं। डीजीपी के चयन को लेकर केंद्रीय लोक सेवा आयोग की बैठक 10 अगस्त को दिल्ली में हुई थी।
इसमें हरियाणा की ओर से मुख्य सचिव संजीव कौशल और निवर्तमान डीजीपी पीके अग्रवाल शामिल हुए थे। उसी रात को यूपीएससी द्वारा 9 आईपीएस अधिकारियों में से तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का चयन तक तीन का पैनल तैयार किया था। शुक्रवार को गृह विभाग के सचिव मनीराम शर्मा खुद यूपीएससी से बाईहैंड पैनल लेकर चंडीगढ़ पहुंचे। प्रक्रिया के तहत सूबे के गृह विभाग से नए डीजीपी का पैनल भेजा गया।
डीजीपी के चयन को लेकर हरियाणा के पुरानी परंपरा को देखें तो अक्सर पैनल में सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की ही डीजीपी बनने का मौका मिलता रहा है। लेकिन इस बार यह परपंरा टूटती नजर आ रही है। तीनों आईपीएस अधिकारियों में वरिष्ठता में शत्रुजीत कपूर तीसरे नंबर हैं, लेकिन डीजीपी के लिए उनका नाम सबसे आगे है। इसके कई कारण हैं। एक तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पसंद हैं और दूसरा भ्रष्टाचार के खिलाफ वो हरियाणा में बड़ा चेहरा हैं। इसके अलावा, सख्त अधिकारी की छवि के चलते वह अपनी काबिलियत बिजली निगमों के चेयरमैन रहते हुए दिखा चुके हैं। वहीं, गृह मंत्री अनिल विज के साथ भी कपूर ने बेहतर तालमेल बनाया हुआ है।
- PTC NEWS