Sat, Dec 7, 2024
Whatsapp

दरवाज़ों को चीरती हुई घर में घुसी गोली, आई कहां से, जांच में जुटी पुलिस !

गोली किसने चलाई गोली कहां से आई इस बारे में अब तक पुलिस को कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई, घटना की सूचना मिलने के बाद सीआईए समेत पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई

Reported by:  Namandeep Singh  Edited by:  Baishali -- November 02nd 2024 12:40 PM
दरवाज़ों को चीरती हुई घर में घुसी गोली, आई कहां से, जांच में जुटी पुलिस !

दरवाज़ों को चीरती हुई घर में घुसी गोली, आई कहां से, जांच में जुटी पुलिस !

करनाल: शहर की विकास कॉलोनी में दीपावली की रात जहां लोग आतिशबाजी करते हुए नजर आ रहे थे तो वही एक हैरतअंगेज मामला भी देखने को मिला, जहां एक मकान के तीन दरवाजों को चीरती हुई बंदूक की गोली घर में घुस गई , जिसके बाद परिवार में मौजूद सदस्यों और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है।  गोली किसने चलाई गोली कहां से आई इस बारे में अब तक पुलिस को कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई, घटना की सूचना मिलने के बाद सीआईए समेत पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल अब तक गोली चलाने वाले के बारे में कोई भी जानकारी मिल नहीं पाई है।



परिवार वालों का कहना है कि उनकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है जिस समय घटना हुई परिवार के कुछ सदस्य घर में मौजूद थे गोली कहां से आई उन्हें कुछ भी मालूम नहीं लेकिन जब गोली दरवाजा को चीरती हुई मकान के अंदर पहुंची तब उन्हें जोदार आवाज सुनाई दी और परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है. 

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास की सीसीटीवी कैमरे की खंगालने में जुट गई है. ये जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इस घटना को किसने अंजाम दिया है.

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK