Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

हिसार: नहीं थम रहा पशुओं के मरने का सिलसिला, 72 घंटों में 29 दूधारू भैंसों की मौत

Written by  Arvind Kumar -- July 23rd 2020 02:03 PM
हिसार: नहीं थम रहा पशुओं के मरने का सिलसिला, 72 घंटों में 29 दूधारू भैंसों की मौत

हिसार: नहीं थम रहा पशुओं के मरने का सिलसिला, 72 घंटों में 29 दूधारू भैंसों की मौत

हिसार। हिसार जिले के गांव नंगथला से सिंदोल रोड पर पशु डेयरी में पशुओं के मरने का सिलसिला थमा नहीं है। 72 घंटे में 29 दूधारू भैंसों की मौत हुई थी तो अब मंगलवार को 13 और पशुओं ने दम तोड़ दिया। अब मृत भैंसों की संख्‍या 42 हो गई है। हिसार की उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पशुओं में आंतों में इन्फेक्शन होने के कारण मौतें हुई है। लुवास की टीमें जांच कर रही हैं। महालक्ष्मी डेयरी के संचालक रणवीर ने बताया की वह पिछले करीब 30 सालों से पशु डेयरी चला रहे हैं। डेयरी में करीब 110 पशु मौजूद थे, जिनके मरने का सिलसिला 5 दिन पहले शुरू हुआ था, जो अभी तक रुका नहीं। रणबीर ने बताया की 5 दिन पहले उनकी एक गाय की मौत हो गई थी, लेकिन इतने पशुओं में उसने गाय की मौत पर गंभीरता से ध्यान नहीं लिया।

उसके बाद में उसकी 2 भैंस और मर गईं। रणबीर ने बताया कि पिछले 3 दिनों में शनिवार से आज तक उसकी कुल 29 भैंसों की मौत हो चुकी है, जिनमें शनिवार को 3, रविवार को 9 और सोमवार सुबह से मगलवार सायं तक 11 भैंसों की मौत हो चुकी थी। कुल मिलाकर अब तक 42 भैंसों की मौत हो चुकी है। एक-एक भैंस की कीमत एक से दो लाख रुपये तक की थी, जिनके अज्ञात बीमारी से मर जाने से उन्हें 30 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। Hisar Buffaloes Died  Animals Death in Hisar  Haryana News शनिवार को जब एक के बाद एक भैंस मरने लगी तो डेयरी संचालक ने इसकी सूचना स्थानीय सरकारी पशु चिकित्सक को दी। अगले दिन रविवार को डेयरी संचालक दिन भर लुवास चिकित्सकों से संपर्क का प्रयास करता रहा, लेकिन रविवार होने के कारण उनसे बातचीत नहीं हो पाई। उसने विश्वविद्यालय में भी चार-पांच बार पहुंचकर संपर्क किया। इसके बाद रविवार सायं जब स्थानीय चिकित्सक डेयरी पर पहुंचा तो उसने कुछ दवाएं देकर लुवास के चिकित्सकों को सूचित किया। सोमवार को पशु चिकित्सकों की टीम सूचना के बाद पहुंची। तब तक डेयरी मालिक की 22 भैंसें दम तोड़ चुकी थी। लुवास से पशु चिकित्सक डॉ. नरेश जिंदल ने बताया कि मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कर उनका विसरा जांच के लिए लैब में भिजवा दिया है। चिकित्सकों के अनुसार जब तक विसरे की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक पशुओं की मौत का कारण पता नहीं लग पाएगा। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पशुओं में इन्फेक्शन होने के कारण मौतें हुई है। Hisar Buffaloes Died Animals Death in Hisar Haryana News हिसार की उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस मामले का पता लगा तो उन्होंने संबंधित विभाग से सम्पर्क किया। उन्होंने बताया कि अभी तक प्राथमिक जांच में सामने आया है की पशुओं में आंतों में इन्फेक्शन होने के कारण मौते हो रही हैं। लुवास की टीम मौके पर गई हुई हैं और जांच कर रही हैं। जैसे ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आएगी उससे सही कारणों का पता लग पाएगा। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...