Advertisment

हिसार के अपराजित ने पहले ही अटेम्प्ट में पास की UPSC की परीक्षा

author-image
Arvind Kumar
New Update
हिसार के अपराजित ने पहले ही अटेम्प्ट में पास की UPSC की परीक्षा
Advertisment
हिसार। (संदीप सैणी) हिसार के सेक्टर 14 में रहने वाले अपराजित लोहान ने अपने नाम को चरितार्थ करते हुए यूपीएससी की परीक्षा को पहली बार में ही पास कर लिया है। यूपीएससी की परीक्षा में विजय प्राप्त करते हुए अपराजित ने 174वां स्थान हासिल किया है। publive-imageइस परिणाम के साथ ही भारतीय पुलिस सेवा में जाने का उसका रास्ता साफ हो गया है। इस वजह से उसके परिवार में खुशी का माहौल है और हर कोई फूला नहीं समा रहा। अपराजित की इस उपलब्धि को अपराजित व उसके परिवार वाले नाच गा कर मना कर रहे हैं। Hisar's Aparajit passed UPSC exam in First Attempt (2) अपनी सफलता पर अपराजित का कहना है कि इसका कोई शॉर्टकट नहीं है। दिन में आठ से नौ घंटे पढ़ना ही होगा। सोशल मीडिया से दूरी बनाकर ही यूपीएससी की तैयारी की जा सकती है। मूल रूप से नारनौंद के रहने वाले अपराजित ने अपना सपना पूरा करने के लिए 25 लाख रुपये की नौकरी भी छोड़ दी। आईआईटी मुम्बई से बीटेक करने के बाद भी अपराजित को अपने करियर के लिए कुछ और करना था, इसलिए उसने यूपीएससी की तैयारियां शुरू कर दी और पहली बार में ही सफलता हासिल की। publive-imageअपने बेटे के यूपीएसएसी एग्जाम के लिए अपनी शिक्षिका की नौकरी छोड़ने वाली अपराजित की मां कमला लोहान का कहना है कि यह पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है कि अपराजित ने पहली बार में ही यूपीएससी क्लीयर कर लिया है। ---PTC NEWS----
hisars-aparajit-passed-upsc-exam upsc-exam-in-first-attempt
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment