Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

नक्सली हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Written by  Arvind Kumar -- April 05th 2021 11:39 AM
नक्सली हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

नक्सली हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

जगदलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को जगदलपुर पहुंचे और सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर हुए नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 14 सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सेना के अधिकारी मौजूद रहे। यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने वालों की लगेगी लॉटरी, मिलेंगे ढेरों इनाम यह भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं का पिटारा [caption id="attachment_486581" align="aligncenter" width="700"]Home Minister Amit Shah नक्सली हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि[/caption] गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में करीब 22 जवान शहीद हुए हैं। जबकि 31 घायल हैं। घायल जवानों में भी कुछ ही हालत काफी गंभीर बनी हुई है। पुलिस का मानना है कि कुछ नक्सलियों के भी मारे जाने की आशंका है, जिनके शव नक्सलियों के कब्जे में ही हैं। नक्सलियों के साथ हुई इस मुठभेड़ को लेकर रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि शहीद हुए पुलिस कर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई को उसके अंजाम तक ले जाया जायेगा। इस हमले के बाद उन्होंने अपना असम दौरान रद्द कर दिया था और सुरक्षा अधिकारियों से ताजा हालतों को लेकर बैठक ली। गृह मंत्री ने कहा, "मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इन जवानों ने जो खून बहाया है वह व्यर्थ नहीं जायेगा और हमारी लड़ाई और मजबूती के साथ जारी रहेगी तथा इसे परिणाम तक ले जाया जाएगा।”


Top News view more...

Latest News view more...