Advertisment

हुड्डा बोले- कोरोना रोगियों के लिये बेड, ऑक्सीजन, दवाई उपलब्ध कराने में सरकार पूरी तरह विफल 

author-image
Arvind Kumar
New Update
हुड्डा बोले- कोरोना रोगियों के लिये बेड, ऑक्सीजन, दवाई उपलब्ध कराने में सरकार पूरी तरह विफल 
Advertisment
चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में हॉस्पिटल बेड, ऑक्सीजन और दवाईयों की घोर किल्लत से कोरोना बहुत तेजी से फैलता जा रहा है। क्योंकि, सरकार कोरोना रोगियों के लिये हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन और दवाईयों आदि को मुहैया करा पाने में पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि लगभग हर रोज़ हरियाणा में कहीं न कहीं से ऑक्सीजन की कमी के चलते अस्पतालों में भर्ती मरीजों के दम तोड़ने की दर्दनाक ख़बरें सामने आ रही हैं।
Advertisment
publive-imageहुड्डा ने कहा कि सरकार मीडिया में ऑक्सीजन की कमी न होने का दावा करती है तो हाईकोर्ट में ऑक्सीजन की कमी होने की बात मानती है। ये दोहरी बयांनबाजी क्यों कर रही है सरकार? लोग सड़कों पर ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर लेकर भटकने को मजबूर हैं, जो सरकार की घोर अव्यवस्था का जीता जागता सबूत है। publive-imageनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार लॉकडाउन के दौरान सरकार हाथ पर हाथ धरे न बैठे अपितु मरीजों के लिये अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाईयों आदि जितने भी संसाधनों की कमी है, उनकी उपलब्धता सुनिश्चित कराए। बेड, ऑक्सीजन, दवाईयों आदि की कमी से एक भी नागरिक की जान जाए ये अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि हम इस संकट से निपटने के लिये प्रतिपक्ष के तौर पर हर तरह से सरकार का सहयोग करने के लिये तैयार हैं। हमारा मानना है कि ये समय राजनीति से ऊपर उठकर और एकजुट होकर कोरोना से लड़ाई लड़ने का है। publive-imageयह भी पढ़ें- 
Advertisment
6 मिनट के वॉक टेस्ट से लग जाएगा आपके स्वास्थ्य का पता, जानें कैसे घर पर करे स्वास्थ्य की जांच यह भी पढ़ें- सोसाइटियों में Small Covid19 आइसोलेशन सेंटर बना सकेंगी RWA पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने आम जनता से अपील करी कि वो जब तक बहुत जरुरी न हो अपने घर से न निकलें। जो लोग गांवों में रह रहे हैं, वो बहुत जरुरी हो तभी शहर की तरफ आवाजाही करें। इसके अलावा, कोरोना संक्रमण से जो गांव अभी तक बचे हुए हैं वो खास तौर पर सतर्कता बरतें और गांव से शहर की तरफ आवाजाही न रखें या कम से कम रखें और पिछली बार की तरह अपने-अपने गांवों में ठीकरी पहरा लगाएं। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना से इस बड़ी लड़ाई में हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी को समझे, पूरी सावधानी बरतें और एक जिम्मेदार नागरिक की तरह कोरोना के फैलाव पर रोक लगाए। publive-image हुड्डा बोले- कोरोना रोगियों के लिये बेड, ऑक्सीजन, दवाई उपलब्ध कराने में सरकार पूरी तरह विफल पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि मौजूदा बेकाबू हालत को देखते हुए सभी को संयम दिखाना होगा। शादी-ब्याह और मृत्यु पर भीड़ के रूप में अधिक लोगों को इकठ्ठा होने से बचना चाहिए। परिवार के लोग प्रतीकात्मक रूप से इन रिवाजो को निभाने का फैसला लें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करें। -
haryana-latest-news-in-hindi congress-leader-bhupinder-singh-hooda hooda-on-haryana-govt haryana-coronavirus-cases
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment