Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरा तो होटल किया सील

Written by  Arvind Kumar -- February 16th 2020 10:21 AM
प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरा तो होटल किया सील

प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरा तो होटल किया सील

अंबाला। (कृष्ण बाली) अंबाला नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स ना भरने वालों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में नगर निगम द्वारा अंबाला शहर में कार्रवाई करते हुए महक होटल को सील कर दिया। महक होटल पर करीब 10 लाख का प्रापर्टी टैक्स बकाया था। [caption id="attachment_389368" align="aligncenter" width="700"]Hotel sealed for not paying property tax in Ambala of Haryana प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरा तो होटल किया सील[/caption] इससे पहले निगम द्वारा होटल को नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन नोटिस का जवाब नहीं मिला तो निगम को कार्रवाई करनी पड़ी। नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि बीती 21 जनवरी को होटल महक के मालिक को प्रॉपर्टी टैक्स भरने के नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन इन्होंने प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरा जिसके चलते आज निगम कमिश्नर के आदेशों पर होटल महक को सील कर दिया गया। [caption id="attachment_389369" align="aligncenter" width="700"]Hotel sealed for not paying property tax in Ambala of Haryana प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरा तो होटल किया सील[/caption] साथ ही उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स ना भरने वालों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के अन्तर्गत अभी तक पांच प्रॉपर्टीज को सील किया गया है। इसके अलावा जबसे मुहिम शुरू की गई है अभी तक लगभग 20 लाख की रकम वसूल भी की गई है। यह भी पढ़ें: निवेशकों की पहली पसंद बन रहा हरियाणा: मनोहर लाल

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...