Advertisment

सर्दियों में कोल्ड और कफ से बचने के 10 उपाय

author-image
Arvind Kumar
New Update
सर्दियों में कोल्ड और कफ से बचने के 10 उपाय
Advertisment
देश में सर्दियों ने दस्तक दे दी है। पहाड़ों पर बर्फबारी से तापमान लगातार घट रहा है। मैदानों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में
Advertisment
कोल्ड और कफ के मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। आमतौर पर वो लोग ज्यादा इसकी चपेट में आते हैं जिन्हें ठंड जल्‍दी लगती है। ऐसे में सर्दियों में कैसे कोल्ड और कफ से बचा जाए, आइए जानते हैं। publive-image
Advertisment
Cold Fever Treatment सर्दियों में कोल्ड और कफ से बचने के 10 उपाय क्या करें?
  • गुनगुने पानी का सेवन करें, इससे आपके शरीर का तापमान सामान्य रहेगा।
  • गर्म कपड़ें पहनकर अपने शरीर को गर्म रखें।
  • सर्दियों में अदरक, शहद, लौंग और इलायची डालकर चाय बनाएं।
  • च्यवनप्राश का सेवन कर आप अपने को कफ और कोल्ड से दूर रख सकते हैं।
  • कोल्ड-कफ से पीड़ित लोगों के पास जाते समय मास्क पहनें।
Advertisment
Cold Fever Treatment सर्दियों में कोल्ड और कफ से बचने के 10 उपाय क्या ना करें?
  • ठंडे पानी का सेवन ना करें, इससे आप बीमार पड़ सकते हैं।
  • आइस क्रीम और कोल्ड ड्रिंक्स जैसी ठंडी चीजें खाने से परहेज करें।
  • सर्दियों में पंखा, कूलर या ऐसी बंद रखे।
  • नंगे पैर ना घूमें, ज्यादातर नंगे पैर चलने से ही शरीर में ठंड प्रवेश करती है।
  • ठंडी जगह पर ज्यादा देर के लिए ना बैठे।
यह भी पढ़ें- 
Advertisment
बाइडन का राष्ट्रपति बनना भारत के लिए क्या मायने रखता है? Cold Fever Treatment सर्दियों में कोल्ड और कफ से बचने के 10 उपाय यह भी पढ़ें- हरियाणा: शादियों का ‘शौकीन’ NRI दूल्हा गिरफ्तार -
avoid-foods-in-cold normal-common-cold-symptoms coughing-causes cold-and-cough-medicines cold-fever-treatment how-to-cure-cold prevention-of-common-cold
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment