Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

हिमाचल में शिक्षा बोर्ड और विश्वविद्यालय स्नातक स्तर की परीक्षाएं स्थगित

Written by  Arvind Kumar -- April 15th 2021 09:54 AM
हिमाचल में शिक्षा बोर्ड और विश्वविद्यालय स्नातक स्तर की परीक्षाएं स्थगित

हिमाचल में शिक्षा बोर्ड और विश्वविद्यालय स्नातक स्तर की परीक्षाएं स्थगित

शिमला। प्रदेश में कोविड-19 मामलों में तीव्र वृद्धि के दृष्टिगत विद्यार्थियों व अभिभावकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षाओं की चल रही परीक्षाओं और 17 अप्रैल, 2021 से शुरू होने वाली विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की सभी परीक्षाओं को 17 मई, 2021 तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। [caption id="attachment_489379" align="aligncenter" width="696"]Board Examinations in Himachal हिमाचल में शिक्षा बोर्ड और विश्वविद्यालय स्नातक स्तर की परीक्षाएं स्थगित[/caption] राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि प्रथम मई, 2021 को स्थिति की समीक्षा करने के उपरान्त इस बारे में आगामी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। यह भी पढ़ें- CBSE: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12 वहीं की परीक्षाएं स्थगित यह भी पढ़ें- पहली डोज लेने के बाद कोई कोविड पॉजिटिव हो जाए तो क्या करें? [caption id="attachment_489381" align="aligncenter" width="696"]Board Examinations in Himachal हिमाचल में शिक्षा बोर्ड और विश्वविद्यालय स्नातक स्तर की परीक्षाएं स्थगित[/caption] उल्लेखनीय है कि इससे पहले शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया था। वहीं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया था। [caption id="attachment_489380" align="aligncenter" width="1280"]Board Examinations in Himachal हिमाचल में शिक्षा बोर्ड और विश्वविद्यालय स्नातक स्तर की परीक्षाएं स्थगित[/caption] गौरतलब है कि देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच कई राज्य के मुख्यमंत्रियों और नेताओं ने परीक्षाएं को रद्द करने की अपील की थी। जिसके बाद सरकार ने परीक्षाओं पर ये महत्वपूर्ण फैसला लिया।


Top News view more...

Latest News view more...