Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई एचपीपीसी की बैठक, 1000 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद को मंजूरी

Written by  Vinod Kumar -- August 19th 2022 12:58 PM
सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई  एचपीपीसी की बैठक, 1000 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद को मंजूरी

सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई एचपीपीसी की बैठक, 1000 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद को मंजूरी

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति और विभाग उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली 1000 करोड़ रुपये से अधिक के सामान और वस्तुओं की खरीद को मंजूरी प्रदान की गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बुधवार को चंडीगढ़ में उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति और विभाग उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति की बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली 1000 करोड़ रुपये से अधिक के सामान और वस्तुओं की खरीद को मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में गृह मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवर पाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे पी दलाल, सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल और श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक भी मौजूद रहे। बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड, हरियाणा बीज विकास निगम, हरियाणा राज्य भंडारण निगम, हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन, पुलिस, हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद, प्रारंभिक शिक्षा विभाग, एचवीपीएनएल, डीएचवीबीएन, यूएचबीवीएन और ट्रेजरी विभाग सहित 10 विभागों के कुल 18 एजेंडा रखे गए थे। इस बैठक में 16 एजेंडे को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि अधिकांश एजेंडे बिजली विभाग से संबंधित थे और पुलिस के तीन मुख्य एजेंडों को भी मंजूरी प्रदान की गई। बैठक के दौरान संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिव भी मौजूद रहे।


Top News view more...

Latest News view more...