Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

HPTDC ने की बस किराए और भोजन में विशेष छूट की घोषणा

Written by  Arvind Kumar -- March 07th 2021 10:18 AM
HPTDC ने की बस किराए और भोजन में विशेष छूट की घोषणा

HPTDC ने की बस किराए और भोजन में विशेष छूट की घोषणा

शिमला। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने महिला दिवस के अवसर पर निगम की परिसंपत्तियों (HPTDC Properties) में महिलाओं को भोजन में 15 प्रतिशत और बस किराये में 10 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है। [caption id="attachment_479896" align="aligncenter" width="700"]HPTDC announced 15 percent discount HPTDC ने की बस किराए और भोजन में विशेष छूट की घोषणा[/caption] एचपीटीडीसी की कार्यकारी निदेशक कुमुद सिंह ने यहां बताया कि महिला दिवस के अवसर पर निगम के कर्मचारी निगम की परिसंपत्तियों में महिलाओं का स्वागत करेंगे। इस अवसर पर चयनित परिसंपत्तियों में महिलाओं के लिए विशेष पकवान भी परोसे जाएंगे। [caption id="attachment_479893" align="aligncenter" width="700"]HPTDC announced 15 percent discount HPTDC ने की बस किराए और भोजन में विशेष छूट की घोषणा[/caption] यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार की अनूठी पहल; नाम मात्र फीस पर करवाएं अपने पानी की जांच यह भी पढ़ें- छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने जहर खाकर दी जान [caption id="attachment_479895" align="aligncenter" width="700"]HPTDC announced 15 percent discount HPTDC ने की बस किराए और भोजन में विशेष छूट की घोषणा[/caption] उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं की महत्ता दर्शाने के लिए विशेष छूट की घोषणा की गई है। निगम ने पहले ही महिलाओं को अपनी परिसंपत्तियों में 31 मार्च, 2021 तक कमरे के आरक्षण में 40 प्रतिशत छूट की घोषणा की है।


Top News view more...

Latest News view more...