Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

HRTC के सात नए रूट स्वीकृत, अब इन रूटों पर भी चलेंगी बसें, देखिए लिस्ट

Written by  Arvind Kumar -- December 30th 2019 05:42 PM
HRTC के सात नए रूट स्वीकृत, अब इन रूटों पर भी चलेंगी बसें, देखिए लिस्ट

HRTC के सात नए रूट स्वीकृत, अब इन रूटों पर भी चलेंगी बसें, देखिए लिस्ट

शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने पिछले दो वर्षों में 174 नये बस रूटों पर सेवाएं शुरू की है जिससे प्रदेश की जनता को 25291 अतिरिक्त किलोमीटर में यातायात सुविधा उपलब्ध हुई है। इसके अतिरिक्त आज सात नये बस रूटों को स्वीकृत किया गया है। यह जानकारी परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर आज यहां दी। नए सात रूटों में मंडी से पैडी वाया तल्यार को साईहाल तक आगे बढ़ाने, सरकाघाट से टीहरा वाया गारली बस सेवा को सकोहटा तक आगे बढ़ाने, शिमला से अणु बस सेवा को वाया जुनी करने, सुन्दरनगर से बाड़ी स्कूली बच्चों एवं आम जनता के लिए नई बस सेवा प्रारम्भ करने, मंडी से सरकाघाट बस सेवा जो वाया रिवालसर चलती है को जनहित में वाया पैटरान दुर्गापुर करने, सुजानपुर से गलोटी बस सेवा को भेड़ी-नाग मन्दिर लाहड़ू के बजाय भेड़ी-भलुन्दर-डली-कुहन वाया लाहड़ू गलोटी करने तथा होशियारपुर-चम्बापतनदृज्वाला जी बस सेवा को टिल तक करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। [caption id="attachment_374521" align="aligncenter" width="700"]HRTC Seven more new bus routes approved in himachal HRTC के सात नए रूट स्वीकृत, अब इन रूटों पर भी चलेंगी बसें, देखिए लिस्ट[/caption] गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, तारादेवी एवं जसूर में आधुनिक चालक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित कर रही है। इन केन्द्रों के उन्नयन के लिए प्रदेश सरकार पांच करोड़ रूपये प्रदान करेगी जिसमें से 2.5 करोड़ रूपये प्रदान किए जा चुके हैं तथा 1.8 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि आज स्वीकृत की गई है। इन चालक प्रशिक्षण केन्द्रों में आधुनिक सिम्युलेटर, पुस्तकालय एवं क्लास रूम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से सरकार कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व एवं हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा स्थापित चालक प्रशिक्षण संस्थाओं को आधुनिक तकनीकों से लैस करने का काम कर रही है। ऊना में हौंडा की मदद से स्थापित सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटर का कार्य करना आरम्भ कर दिया गया है। यह भी पढ़ेंअलविदा 2019: इन ‘सितारों’ ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...