Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

आज और कल होगी HTET की परीक्षा, अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान

Written by  Arvind Kumar -- January 02nd 2021 09:20 AM -- Updated: January 02nd 2021 09:21 AM
आज और कल होगी HTET की परीक्षा, अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान

आज और कल होगी HTET की परीक्षा, अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान

चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 2 जनवरी व 3 जनवरी, को हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से लगभग 60 मिनट पहले ही केन्द्र पर अभ्यर्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा, इसके बाद अभ्यर्थी को किसी भी अवस्था में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। [caption id="attachment_462705" align="aligncenter" width="700"]Govt Exam Haryana आज और कल होगी HTET की परीक्षा, अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान[/caption] बोर्ड के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र (Admit Card) पर अंकित परीक्षा कक्ष (Room) में प्रवेश का समय प्रात:कालीन सत्र में 9:30 बजे एवं सांयकालीन सत्र में प्रवेश का समय 2:30 बजे रहेगा, जिसे परीक्षा कक्ष में प्रवेश का अन्तिम समय माना जाए। उन्होंने बताया कि परीक्षा कक्ष में उपस्थित पर्यवेक्षक द्वारा अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र, पहचान पत्र की जांच की जाएगी तथा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत अभ्यर्थियों को मास्क इत्यादि लगवाना सुनिश्चित किया जाएगा। यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक दल की बैठक में किसानों की मांगों के समर्थन में प्रस्ताव पास [caption id="attachment_462704" align="aligncenter" width="700"]Govt Exam Haryana आज और कल होगी HTET की परीक्षा, अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान[/caption] उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 2,61,299 अभ्यर्थी 355 परीक्षा केन्द्रों पर प्रविष्ट होंगे। आज 2 जनवरी को लेवल-3(पीजीटी) की परीक्षा सांयकालीन सत्र में 3:00 बजे से 5:30 बजे तक संचालित होगी, जिसमें 279 परीक्षा केन्द्रों पर 82,185 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे। इसी प्रकार 3 जनवरी को प्रात:कालीन सत्र में 10:00 बजे से 12:30 बजे तक लेवल-2(टीजीटी) की परीक्षा का संचालन होना है इस परीक्षा में 351 परीक्षा केन्द्रों पर 1,05,481 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे तथा लेवल-1(पीआरटी) की परीक्षा का संचालन सांयकालीन सत्र में 3:00 बजे से 5:30 बजे तक होगा, जिसमें 259 परीक्षा केन्द्रों पर 73,633 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह भी पढ़ें- नए साल पर जियो का तोहफा, अब किसी भी नेटवर्क पर फ्री में कर सकेंगे वाइस कॉल्स [caption id="attachment_462706" align="aligncenter" width="700"]Govt Exam Haryana आज और कल होगी HTET की परीक्षा, अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान[/caption] उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु 174 उड़नदस्तों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक बोर्ड कर्मचारी/प्रतिनिधि एवं उपायुक्त द्वारा नामजद एक-एक प्रशासनिक/राजपत्रित अधिकारी नियुक्त किया गया है। बोर्ड मुख्यालय पर एक हाईटेक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है, जिसके हेल्पलाईन नं 01664- 254301, 254302, 254304, 254601, 254604 तथा वॉट्सअप नं 8816840349 रहेंगे। कोविड-19 के मद्देनजर सरकार के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा, मास्क के बिना परीक्षा केन्द्र पर बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। Click here for latest updates on Education


Top News view more...

Latest News view more...