Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

पाकिस्तान में मदरसे में ब्लास्ट, सात बच्चों की मौत 70 घायल

Written by  Arvind Kumar -- October 27th 2020 03:05 PM -- Updated: October 27th 2020 03:07 PM
पाकिस्तान में मदरसे में ब्लास्ट, सात बच्चों की मौत 70 घायल

पाकिस्तान में मदरसे में ब्लास्ट, सात बच्चों की मौत 70 घायल

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पेशावर में हुए बम धमाके में सात बच्चों की मौत हो गई है जबकि 70 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में ज्यादातर बच्चे हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। [caption id="attachment_443941" align="aligncenter" width="700"]Explosion in Dir Colony पाकिस्तान में मदरसे में बम विस्फोट में सात बच्चों की मौत, 70 घायल[/caption] पाकिस्तान पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह धमाका दीर कॉलोनी में एक मदरसे में हुआ है। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने विस्फोटक सामग्री से भरा बैग मदरसे की दीवार के पास रख दिया था। यह भी पढ़ें- कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या [caption id="attachment_443939" align="aligncenter" width="700"]Explosion in Dir Colony पाकिस्तान में मदरसे में बम विस्फोट में सात बच्चों की मौत, 70 घायल[/caption] यह भी पढ़ें- 30 और 31 अक्टूबर को गठबंधन प्रत्याशी योगेश्वर के समर्थन में प्रचार करेंगे डिप्टी सीएम हालांकि अभी तक किसी ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस बीच पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। [caption id="attachment_443938" align="aligncenter" width="700"]Explosion in Dir Colony पाकिस्तान में मदरसे में बम विस्फोट में सात बच्चों की मौत, 70 घायल[/caption] पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना की निंदा करते हुए घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। खैर देखना होगा कि इस ब्लास्ट के आरोपी कब तक पकड़े जाते हैं।


Top News view more...

Latest News view more...