Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

झज्जर से सैकड़ों युवा डाक कावड़ लेकर टिकरी बॉर्डर के लिए निकले

Written by  Arvind Kumar -- August 03rd 2021 12:16 PM
झज्जर से सैकड़ों युवा डाक कावड़ लेकर टिकरी बॉर्डर के लिए निकले

झज्जर से सैकड़ों युवा डाक कावड़ लेकर टिकरी बॉर्डर के लिए निकले

झज्जर। (प्रवीण अहलावत) चंदौली गांव से आज सैकड़ों की संख्या में युवा गांव की मिट्टी और जल लेकर टिकरी बॉर्डर पर डाक कावड़ लेकर निकले। तमाम युवा साथियों के हाथ में तिरंगे और किसान यूनियन के झंडे थे और उन्होंने किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि हर साल उनके गांव से सैकड़ों युवा हरिद्वार से कावड़ लेकर आते थे लेकिन अब की बार उनकी कावड़ किसान आंदोलन को समर्पित है। युवाओं के मुताबिक सरकार यह ना सोचें कि आंदोलन में सिर्फ बुजुर्ग किसान डरते हैं बल्कि युवा भी मजबूती के साथ किसान आंदोलन में भागीदारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि इससे किसान आंदोलन में ऊर्जा और नई ताकत का संचार होगा। यह भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा मामले में तोड़ी चुप्पी यह भी पढ़ें- महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल के घर बंटे लड्डू युवाओं ने दोहराया कि तीन कृषि कानून पूरी तरीके से काले हैं और इनकी हर हाल में वापसी होकर रहेगी और जब तक दिल वापसी नहीं होती है किसान आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान युवाओं ने किसान एकता जिंदाबाद और मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।


Top News view more...

Latest News view more...