Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

सोनीपत में किताबों की दुकान से अवैध पटाखे बरामद, 15 से 16 लाख रुपये बताई जा रही कीमत

Written by  Vinod Kumar -- October 04th 2022 04:59 PM
सोनीपत में किताबों की दुकान से अवैध पटाखे बरामद, 15 से 16 लाख रुपये बताई जा रही कीमत

सोनीपत में किताबों की दुकान से अवैध पटाखे बरामद, 15 से 16 लाख रुपये बताई जा रही कीमत

सोनीपत/जयदीप राठी: दशहरा और दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही सीएम उड़नदस्ता लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहा है। पहले सोनीपत और बीती देर रात गन्नौर में अवैध रूप से रखे गए लाखों रुपए के पटाखे उड़ने दस्ते ने जब्त किए हैं। सोनीपत के गन्नौर में अनाज मंडी में स्थित किताबों की दुकान में पटाखों को छिपा कर रखा गया था। सीएम फ्लाइंग टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पटाखों को बरामद किया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एनजीटी के आदेश अनुसार वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पटाखों को बैन कर दिया गया है। सीएम फ्लाइंग इस पर लगातार कार्रवाई कर रही है। गन्नौर थाने से महज 500 मीटर पर किताबों की दुकान में छापेमारी कर सीएम उड़न दस्ते ने पटाखों को बरामद किया है। इसके बाद गन्नौर थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। मार्केट में इन पटाखों कीमत 15 से 16 लाख रुपये बताई जा रही है। सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी है। मामले में जानकारी देते हुए सीएम फ्लाइंग डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गन्नौर में भारी मात्रा में पटाखे रखे गए हैं। गन्नौर अनाज मंडी में किताबों के पीछे भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए हैं। जिन्हें जब्त कर लिया गया है। छापेमारी के बाद मामला दर्ज कर लिया गया। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...