Thu, Dec 12, 2024
Whatsapp

प्रेमी ने किया शादी से इनकार तो प्रेमिका समेत 6 सहेलियों ने खाया जहर, 3 की मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 09th 2022 02:19 PM
प्रेमी ने किया शादी से इनकार तो प्रेमिका समेत 6 सहेलियों ने खाया जहर, 3 की मौत

प्रेमी ने किया शादी से इनकार तो प्रेमिका समेत 6 सहेलियों ने खाया जहर, 3 की मौत

बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना के चिरैला गांव में शुक्रवार की शाम को छह युवतियों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके चलते तीन किशोरियों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। इस संबंध में औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि अनीषा कुमारी का अपने भाई के साले से प्रेम प्रसंग था। उसने अपनी सहेलियों के साथ युवक के सामने प्रेम का इजहार किया और शादी की पेशकश की, लेकिन लड़का इनकार कर वहां से चला गया। [caption id="attachment_382919" align="alignnone" width="750"]Mansa Village Kot Dharmu Farmer suicide  [/caption] प्रेमी द्वारा इनकार के बाद सभी सहेलियां अपने गांव आ गईं। लेकिन कुछ देर बार देखा तो प्रेमिका ने जहर खा लिया। इसके बाद अन्य सहेलियों ने भी उसका साथ दिया और सबने बारी-बारी से जहरीला पदार्थ खा लिया। लड़कियों के द्वारा जहर खाने की सूचना पर गांव वाले इकट्ठा हो गए और उन्हें बचाने की कोशिश की। लेकिन तीन की मौत हो गई। बाकी तीन सहेलियों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। Moga Suicide गांव में एक साथ तीन लड़कियों की मौत से गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि सभी सहेलियां गुरारू गई हुई थीं और वहां से आने के बाद जहर खा लिया। इधर तीनो लड़कियों की मौत के बाद पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Man Died after Drug Overdose एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि मरने वालों में दो लड़कियों की उम्र 14 साल, जबकि एक की उम्र 15 साल है। तीनों अलग-अलग परिवार की हैं। इस घटना में 12 वर्ष, 13 वर्ष और 15 वर्ष की तीन लड़कियों की हालत गंभीर बनी हुई है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK