Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

India Coronavirus Update: 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 15,906 नए मामले, 561 लोगों ने तोड़ा दम

Written by  Poonam Mehta -- October 24th 2021 11:50 AM -- Updated: October 24th 2021 11:51 AM
India Coronavirus Update: 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 15,906 नए मामले, 561 लोगों ने तोड़ा दम

India Coronavirus Update: 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 15,906 नए मामले, 561 लोगों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 15,906 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं, 561 लोगों की जान गई है जबकि 16,479 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है। [caption id="attachment_542921" align="aligncenter" width="750"]  [/caption] पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में 1,134 की कमी आई है। सक्रिय मामलों का आंकड़ा घटकर 172,594 पर पहुंच गया है। जो 235 दिनों में सबसे कम है। इस समय केरल में सबसे ज्यादा 81,155 मामले सक्रिय हैं। वहीं महाराष्ट्र में 27,634, तमिलनाडु में 13,280, मिजोरम में 8,943 और कर्नाटक में 8,943 मामले अभी भी सक्रिय हैं।Coronavirus India Update: India reports 26,041 new Covid-19 cases महाराष्ट्र में 66,01,551 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 64,33,919 ठीक हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर केरल है जहाँ अब तक 49,06,793 मामले सामने आ चुके हैं। तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां अब तक 29,85,598 मामले सामने आ चुके हैं। Coronavirus update: India records 18,346 fresh Covid-19 cases, lowest in over 6 months तमिलनाडु में 26,94,089, आंध्रप्रदेश 20,63,177, उत्तरप्रदेश में 17,10,082, पश्चिम बंगाल में 15,85,466, दिल्ली में 14,39,566, ओडिशा में 10,37,964, छत्तीसगढ़ में 10,05,827, राजस्थान में 954,400 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 826,402 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि उनमें से 816,147 मरीज ठीक हो चुके हैं। -PTC NEWS


Top News view more...

Latest News view more...