Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,139 नये मामले आए सामने, 20539 हुए रिकवर

Written by  Arvind Kumar -- January 08th 2021 01:39 PM
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,139 नये मामले आए सामने, 20539 हुए रिकवर

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,139 नये मामले आए सामने, 20539 हुए रिकवर

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,139 नये मामले सामने आये हैं। नए मामलों के साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ चार लाख 13 हजार से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 20,539 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ 37 हजार 398 पहुंच गई है। सक्रिय मामले 2,634 घटकर 2.25 लाख रह गए हैं। [caption id="attachment_464497" align="aligncenter" width="696"]Corona Cases Update पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,139 नये मामले आए सामने, 20539 हुए रिकवर[/caption] यह भी पढ़ें- बर्ड फ्लू को लेकर हरियाणा अलर्ट पर, रिपोर्ट का इंतजार इसी अवधि में 234 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,50,570 हो गया है। देश में रिकवरी दर 96.39 और सक्रिय मामलों की दर 2.16 तथा मृत्यु दर 1.45 फीसदी है। [caption id="attachment_464494" align="aligncenter" width="696"]Corona Cases Update पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,139 नये मामले आए सामने, 20539 हुए रिकवर[/caption] यह भी पढ़ें- भारत बायोटेक ने “कोवैक्सीन” को लेकर दी बड़ी अपडेट, जानिए इस बीच देश में कोरोना वायरस वैक्सीन का ड्राय रन चल रहा है। आज कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी के लिए 33 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के 736 जिलों में मॉक ड्रील किया जा रहा है। [caption id="attachment_464495" align="aligncenter" width="696"]Corona Cases Update पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,139 नये मामले आए सामने, 20539 हुए रिकवर[/caption] केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों को आश्वस्त किया है कि अंतिम मील तक वितरण सुनिश्चित और सीरिंज और अन्य लॉजिस्टिक्स की पर्याप्त आपूर्ति करने के लिए देश की कोल्ड चेन अवसंरचना को पर्याप्त रूप से उन्नत किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत के पास टीकाकरण से निपटने के लिए अद्वितीय अनुभव है और वह दुनिया में सबसे बड़ा सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम चला रहा है जिसे दुनिया ने इसकी मजबूती के लिए सराहा है।


Top News view more...

Latest News view more...