Advertisment

पिछले 12 घंटे में कोरोना के 490 मामले आए सामने, देश में आंकड़ा पहुंचा चार हजार के पार

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
पिछले 12 घंटे में कोरोना के 490 मामले आए सामने, देश में आंकड़ा पहुंचा चार हजार के पार
Advertisment
नई दिल्ली। कोरोना वायरस देश में काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। पिछले 12 घंटे में देश में कोरोना के 490 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4067 तक पहुंच गया है। अभी तक संक्रमण के कारण 109 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। Increase of 490 COVID19 cases in the last 12 hours इस रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 690 लोग संक्रमित हैं दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 571 लोग इससे पीड़ित हुए हैं। इसके बाद दिल्ली में सबसे अधिक 503 लोग संक्रमित हैं। हालांकि सरकार कोरोना की चेन को तोड़ने का भरसक प्रयास कर रही है लेकिन उसके बावजूद भी यह वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में इस वायरस का प्रभाव कम होता है या नहीं? --- PTC NEWS----
ministry-of-health-and-family-welfare covid19-cases-in-india
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment