Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

india corona virus update: 24 घंटों में 1238 कोरोना मरीजों की गई जान, भारत में 7.81 लाख एक्टिव केस

Written by  Vinod Kumar -- February 10th 2022 11:36 AM -- Updated: February 10th 2022 11:37 AM
india corona virus update: 24 घंटों में 1238 कोरोना मरीजों की गई जान, भारत में 7.81 लाख एक्टिव केस

india corona virus update: 24 घंटों में 1238 कोरोना मरीजों की गई जान, भारत में 7.81 लाख एक्टिव केस

india corona virus update: देश में अब एक बार फिर कोरोना की रफ्तार कम होती नजर आ रही है। लगातार कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 65,158 मामले मिले हैं। मंगलवार के मुकाबले कोरोना संक्रमण के मामलों में 6 हजार से ज्यादा की गिरावट हुई है। मंगलवार को संक्रमण के 71,365 नए केस सामने आए थे। तीसरी लहर के पीक के मुकाबले रोजाना के मामलों में 81% की गिरावट दर्ज हुई है। 20 जनवरी को 3,47,254 मामले सामने आए थे, जो अब कम होकर सिर्फ 65 हजार रह गए हैं। बुधवार को 1.67 लाख मरीज ठीक हुए और 1,238 कोरोना संक्रमितों की जान गई। देश में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 4.24 करोड़ लोग CORONA संक्रमित हो चुके हैं। भारत में अभी भी 7.81 लाख एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 1 लाख 2 हजार 39 की कमी दर्ज की गई है। कोरोना से अब तक 5,06,520 लोग दम तोड़ चुके हैं। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.44 प्रतिशत है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 6.58 प्रतिशत है। वहीं, रिकवरी रेट अब 96.95 प्रतिशत हो गया है। इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि देश में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 15,11,321 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 74,61,96,071 हो गया है। India reports 67,084 new Covid-19 cases, active cases decline to 7.9 lakh अब तक लगी 171.28 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीज फिलहाल 7,90,789 हैं, जो कुल मामलों का 1.86 प्रतिशत है। वहीं, देश भर में अब तक 171.28 करोड़ कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की डोज लगाई जा चुकी है। देश में बुधवार को 46,44,382 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा अब 1,71,28,19,947 हो गया है। मंत्रालय ने बताया कि 15-18 आयु वर्ग के कम से कम एक करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।


Top News view more...

Latest News view more...