Advertisment

india corona update: 24 घंटों में 50 हजार से कम करोना केस, 684 मरीजों ने तोड़ा दम

author-image
Vinod Kumar
New Update
india corona update: 24 घंटों में 50 हजार से कम करोना केस, 684 मरीजों ने तोड़ा दम
Advertisment
india corona update: देश में कोरोना (Coronavirus) महामारी का प्रकोप कम हो रहा है। तीसरी लहर में अब कोरोना के मामल कम होते जा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 44 हजार 877 नए केस सामने आए हैं और 684 लोगों की मौत हुई। पिछले कल कोरोना के 50 हजार 407 मामले दर्ज किए गए थे। देश में पॉजिटिविटी रेट अब 3.17 हो गया है। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 4,26,31,421 हो गई है, जबकि संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 5,08,665 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज घटकर 5.37 लाख हो गए हैं।
Advertisment
publive-image मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 1,17,591 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 4,15,85,711 हो गई है। वहीं, एक्टव केस की संख्या फिलहाल 5,37,045 है, जो कुल मामलों का 1.26 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.17 प्रतिशत है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.46 प्रतिशत है। देश में रिकवरी रेट अब 97.55 प्रतिशत हो गया है। publive-image राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अब तक कोरोना वैक्सीन की 172 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं, बुधवार को 49,16,801 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों को अब तक 1.72 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक दी जा चुकी हैं। publive-image-
covid-vaccination corona-virus india-corona-update
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment