Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

भारत में 14 फीसदी से अधिक हुई कोरोना संक्रमण की दर, आज ढाई लाख से ज्यादा मामले आए सामने

Written by  Vinod Kumar -- January 14th 2022 10:38 AM
भारत में 14 फीसदी से अधिक हुई कोरोना संक्रमण की दर, आज ढाई लाख से ज्यादा मामले आए सामने

भारत में 14 फीसदी से अधिक हुई कोरोना संक्रमण की दर, आज ढाई लाख से ज्यादा मामले आए सामने

Covid Cases in India: भारत में एकबार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसके साथ ही ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 64 हजार 202 नए केस सामने आए हैं और 315 लोगों की मौत हो गई। यह आंकड़ा कल यानी गुरुवार के मुकाबले 6.7 फीसदी ज्यादा है। भारत में अब कोरोना की संक्रमण दर 14.78 फीसदी हो गई है। फिलहाल देश में नए वेरिएंट यानी ओमिक्रॉन के मामले 5,753 तक पहुंच गए हैं। देश में आज कल से 16,785 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2 लाख 47 हजार 417 मामले आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1 लाख 9 हजार 345 मरीजों की रिकवरी हुई है। अभी तक 3 करोड़ 48 लाख 24 हजार 706 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। भारत में एक्टिव केसों की संख्या 12 लाख 72 हजार 73 है। पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 219 लोगों ने जान गंवाई है। अबतक देश में कोरोना की वजह से 4 लाख 85 हजार 350 लोगों की जान गई है। 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा केस आए हैं। महाराष्ट्र में 46 हजार 406 नए मरीज मिले हैं। वहीं दिल्ली में 28 हजार 867 नए कोविड मरीज मिले। इसके बाद कर्नाटक (25,005), बंगाल (23,467) और तमिलनाडु (20,911) में सबसे अधिक मरीज मिले हैं। कुल नए केसों में से 54.74 फीसदी इन पांच राज्यों में से आए हैं। Punjab reports 6,083 fresh Covid-19 cases, 6 deaths in 24 hours


Top News view more...

Latest News view more...