Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

india today covid update: भारत में कोरोना के 14917 केस आए सामने, 32 लोगों ने तोड़ा दम

Written by  Vinod Kumar -- August 15th 2022 12:39 PM -- Updated: August 15th 2022 01:57 PM
india today covid update: भारत में कोरोना के 14917 केस आए सामने, 32 लोगों ने तोड़ा दम

india today covid update: भारत में कोरोना के 14917 केस आए सामने, 32 लोगों ने तोड़ा दम

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उतार चढ़ाव लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 14,917 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, 32 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। बीते कल 14,092 नए मरीज सामने आए थे, जबकि 41 लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 4,42,68,381 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। भारत में इस समय 1,17,508 एक्टिव केस हैं। ये कुल मामलों का 0.27 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 647 की वृद्धि दर्ज की गई। मृतकों की संख्या बढ़कर 5,27,069 पहुंच गई है।


भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 7.52 प्रतिशत, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.54 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,36,23,804 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, कोरोना से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 208.25 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।


गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।



Top News view more...

Latest News view more...