Advertisment

धीरे-धीरे कोरोना के खिलाफ जंग जीत रहा भारत, आज फिर कम हुए कोरोना केस

author-image
Vinod Kumar
New Update
धीरे-धीरे कोरोना के खिलाफ जंग जीत रहा भारत, आज फिर कम हुए कोरोना केस
Advertisment
भारत कोरोना के खिलाफ जंग जीतता दिखाई दे रहा है। देश में लगातार कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 5 हजार 76 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 11 लोगों ने दम तोड़ा है। शनिवार को कोरोना के 5,554 नए केस सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में बीते 24 घंटे के दौरान एक्टिव मामलों में काफी कमी आई है। भारत में इस समय 47,945 एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है। भारत में डेथ रेट 1.19% है। भारत में अब तक 4 करोड़ 44 लाख 95 हजार 359 केस दर्ज किए जा चुके हैं। publive-image भारत में अब तक 4 करोड़ 39 लाख 19 हजार 264 लोग कोरोना वायरस को हरा चुके हैं। वहीं, मृतकों की संख्या 5 लाख 28 हजार 150 पहुंच चुकी है। वहीं, कोरोना के खिलाफ शुरू किया गया वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है। भारत में अब तक वैक्सीन की 214 करोड़ 95 लाख 36 हजार 744 डोज लोगों को लगाई जा चुकी है। publive-image कोविड-19 पर राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी परामर्श समूह (NTAGI) के अध्यक्ष डॉ. एनके अरोड़ा आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए 4 महीने सावधानी बरतने की जरूरत है। जिन लोगों ने कोरोना से बचाव का अभी तक एहतियाती टीका नहीं लगवाया है, वे जरूर लगवा लें। अगर लोगों ने सावधानी और बचाव का पूरा ध्यान रखा तो हम 4 महीने के बाद कोरोना से पहले वाली सामान्य स्थिति की और बढ़ना शुरू कर देंगे। publive-image-
india-covid-updates covid-update corona corona-update
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment