Advertisment

india covid update: देशभर में आए मात्र 5910 केस, 16 मरीजों की हुई मौत

author-image
Vinod Kumar
New Update
india  covid update: देशभर में आए मात्र 5910 केस, 16 मरीजों की हुई मौत
Advertisment
भारत में कोरोना के मरीजों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 5,910 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले आज कम मरीज देखने को मिले हैं। रविवार को 6,809 कोरोना मरीज मिले थे। शनिवार को 7,219 मरीज देखने को मिले थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक 4,44,62,445 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में इस समय 53,974 एक्टिव मरीज रह गए हैं। एक्टिव केस कुल मरीजों का 0.12 प्रतिशत है। पिछले महीने एक्टिव मरीजों की संख्या डेढ़ के पार पहुंच गई थी। publive-image भारत में रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत हो गयी है। इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 1,140 की गिरावट दर्ज की गयी है। भारत में इस समय डेली पॉजिटिविटी रेट 2.60 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.15 प्रतिशत रहा। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,38,80,464 हो गई है। publive-image कोरोना वायरस के खिलाफ शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के तहत अह तक भारत में वैक्सीन की 213.52 करोड़ डोज लोगों को लग चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। publive-image पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।-
india-covid-updates covid-update corona corona-update
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment