Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

कोरोना के मामलों में तेजी का दौर जारी, 24 घंटे में 1,68,912 नए मामले

Written by  Arvind Kumar -- April 12th 2021 10:43 AM
कोरोना के मामलों में तेजी का दौर जारी, 24 घंटे में 1,68,912 नए मामले

कोरोना के मामलों में तेजी का दौर जारी, 24 घंटे में 1,68,912 नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में तेजी का दौर लगातार जारी है। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 1,68,912 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,35,27,717 हो गई है। वहीं 904 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,70,179 हो गई है। [caption id="attachment_488451" align="aligncenter" width="1600"]COVID19 Record Cases Reported कोरोना के मामलों में तेजी का दौर जारी, 24 घंटे में 1,68,912 नए मामले[/caption] यह भी पढ़ें- भारत में अक्टूबर तक 5 और कोरोना वैक्सीन होंगी उपलब्ध यह भी पढ़ें- हिमाचल आने पर दिखानी होगी RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट [caption id="attachment_488452" align="aligncenter" width="700"]COVID19 Record Cases Reported कोरोना के मामलों में तेजी का दौर जारी, 24 घंटे में 1,68,912 नए मामले[/caption] देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 12,01,009 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,21,56,529 है। अभी तक देश में कुल 10,45,28,565 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। बता दें कि रविवार को देश में 1,52,879 नए मामले दर्ज किए गए थे। इस दौरान 839 की मौतें हुई थी। [caption id="attachment_488453" align="aligncenter" width="700"]COVID19 Record Cases Reported कोरोना के मामलों में तेजी का दौर जारी, 24 घंटे में 1,68,912 नए मामले[/caption] इस बीच कोविड रोगियों के उपचार में प्रयुक्‍त इंजेक्‍शन मडेसिविर की मांग में अचानक बहुत तेजी आ गई है। जिसके चलते सरकार ने स्थिति में सुधार आने तक इंजेक्‍शन रेमडेसिविर तथा रेमडेसिविर एक्टिव फार्मास्‍युटिकल इंग्रेडिएंट्स (एपीआई) के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं सरकार ने दवा की सुविधा सुगम बनाने के लिए रेमडेसिविर के सभी घरेलू विनिर्माताओं को उनकी वेबसाइट पर उनके स्‍टॉकिस्‍ट/वितरकों के विवरणों को प्रदर्शित करने का सुझाव दिया गया है। ड्रग इंस्‍पेक्‍टरों तथा अन्‍य अधिकारियों को स्‍टॉक का सत्‍यापन करने तथा उनके कदाचारों की जांच करने तथा जमाखोरी और तहबाजारी रोकने के लिए अन्‍य कारगर कदम उठाने का भी निर्देश दिया गया है।


Top News view more...

Latest News view more...