Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

कोरोना अपडेट: 201 दिन बाद 20 हजार से कम मामले आए सामने

Written by  Arvind Kumar -- September 28th 2021 10:03 AM
कोरोना अपडेट: 201 दिन बाद 20 हजार से कम मामले आए सामने

कोरोना अपडेट: 201 दिन बाद 20 हजार से कम मामले आए सामने

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,795 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 26,030 रिकवरी हुई है और 179 लोगों की कोरोना से मौत हुई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 201 दिन के बाद 20,000 से कम मामले सामने आए हैं। इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,92,206 है। कुल मामले: 3,36,97,581 कुल रिकवरी: 3,29,58,002 सक्रिय मामले: 2,92,206 कुल मौतें: 4,47,373 देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 1,02,22,525 डोज़ लगाई गई जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 87,07,08,636 हो गया है।

Coronavirus Update: India adds 31,923 new Covid-19 cases, active cases lowest in 187 daysभारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,21,780 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 56,57,30,031 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Top News view more...

Latest News view more...