Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

एक दिन में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले, 1,038 लोगों की मौत

Written by  Arvind Kumar -- April 15th 2021 11:44 AM
एक दिन में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले, 1,038 लोगों की मौत

एक दिन में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले, 1,038 लोगों की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले आए दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। देश में पहली बार एक दिन में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,00,739 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 1,038 लोगों की मौत हुई है। [caption id="attachment_489405" align="aligncenter" width="700"]Corona Death Toll India News एक दिन में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले, 1,038 लोगों की मौत[/caption] इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,71,877 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,24,29,564 है। देश में कुल 11,44,93,238 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। यह भी पढ़ें- CBSE: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12 वहीं की परीक्षाएं स्थगित यह भी पढ़ें- पहली डोज लेने के बाद कोई कोविड पॉजिटिव हो जाए तो क्या करें? [caption id="attachment_489406" align="aligncenter" width="1280"]Corona Death Toll India News एक दिन में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले, 1,038 लोगों की मौत[/caption] उल्लेखनीय है कि बुधवार को देश में COVID19 के 1,84,372 नए मामले सामने आए थे। वहीं इस दौरान 1,027 लोगों की मौत हुई थी जबकि मंगलवार को 1,61,736 नए COVID-19 मामले सामने आए थे। इस दौरान 879 मौतें हुई थीं। [caption id="attachment_489404" align="aligncenter" width="1600"]Corona Death Toll India News एक दिन में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले, 1,038 लोगों की मौत[/caption] इस बीच देश में सीबीएसई ने एग्जाम स्थगित कर दिए हैं और साथ ही राज्यों ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति को देखते हुए सरकार ने कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। कल रात 8 बजे से 15 दिनों के लिए राज्य में ये प्रतिबंध लागू किए गए हैं। महाराष्ट्र में 1 मई तक धारा 144 लागू रहेगी।


Top News view more...

Latest News view more...