Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटों में 2,34,692 नए मामले, 1,341 की मौत

Written by  Arvind Kumar -- April 17th 2021 12:16 PM
कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटों में 2,34,692 नए मामले, 1,341 की मौत

कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटों में 2,34,692 नए मामले, 1,341 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का दौर जारी है। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,34,692 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,45,26,609 हो गई है। वहीं 1,341 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,75,649 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 16,79,740 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,26,71,220 है। देश में कुल 11,99,37,641 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। Health Minsiterइस बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एम्स अस्पताल व ट्रामा सेंटर में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों की समस्याएं भी सुनी और कमियों को दूर करने के भी निर्देश जारी किए। यह भी पढ़ें- बॉर्डर पर नहीं रोके जाएंगे पर्यटक और हिमाचली, रिपोर्ट लाना जरूरी: सीएम यह भी पढ़ें- चंडीगढ़: अब वर्कप्लेस पर लगा सकेंगे टीका, करना होगा ये काम [caption id="attachment_489910" align="aligncenter" width="700"]COVID 19 cases India कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटों में 2,34,692 नए मामले, 1,341 की मौत[/caption] निरीक्षण के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले साल के अनुभव के साथ हमारे पास किसी चीज की कमी नहीं है, अनुभव भी पर्याप्त है और टेस्टिंग की सुविधा के साथ इलाज की सुविधा भी मौजूद है। उन्होंने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल भले ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है लेकिन पिछले साल के मुकाबले डॉक्टरों के पास ज्यादा अनुभव और बीमारी को अच्छी तरह समझ चुके हैं। इसी आत्मविश्वास से हम इसी बीमारी को एक बार फिर से हराएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के 54 जिलों और 44 जिलों ने क्रमशः पिछले 7 दिनों और पिछले 28 दिनों में किसी भी नए COVID -19 मामलों की रिपोर्ट नहीं की है। चिकित्सा ऑक्सीजन की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए भी निर्णय लिया गया है।


Top News view more...

Latest News view more...