Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

पिछले 24 घंटों में COVID19 के 2,67,334 नए मामले, 4529 मौतें

Written by  Arvind Kumar -- May 19th 2021 10:35 AM
पिछले 24 घंटों में COVID19 के 2,67,334 नए मामले, 4529 मौतें

पिछले 24 घंटों में COVID19 के 2,67,334 नए मामले, 4529 मौतें

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। विभिन्न राज्यों में लगाए गए लॉकडाउन और सख्त पाबंदियों का ही नतीजा है कि कोरोना के मामलों में कमी दर्ज हो रही है। देश में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 2,67,334 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटे में 4529 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 2,83,248 हो गई है। वहीं देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,54,96,330 हो गई है। Coronavirus India updates : India Records 2.81 Lakh Fresh COVID-19 Cases, 4,106 Deathsयह भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ का असर हरियाणा में भी दिखेगा यह भी पढ़ें- घर बैठे जानें कितने स्वस्थ हैं आपके फेफड़े, ये है तरीका इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32,26,719 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 2,19,86,363 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,58,09,302 हो गया है। Coronavirus: India records highest-ever COVID-19 recoveries in 24 hoursसरकार का पूरा फोकस अब वैक्सीनेशन पर है। इसी के चलते वैक्सीन उत्पादन की क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। राज्यों में 18 से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन भले ही शुरू हो गया हो लेकिन अभी भी वैक्सीन की कमी खल रही है। देखना होगा कि वैक्सीन की यह किल्लत कब तक दूर होती है।


Top News view more...

Latest News view more...