Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

लॉकडाउन और पाबंदियों का असर, लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले

Written by  Arvind Kumar -- May 04th 2021 12:13 PM
लॉकडाउन और पाबंदियों का असर, लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले

लॉकडाउन और पाबंदियों का असर, लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले

नई दिल्ली। देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लगाई गई पाबंदियों का असर दिखने लगा है। इन पाबंदियों का ही नतीजा है कि पिछले चार दिनों से लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में एक दिन में कोरोना के 3,57,229 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि सोमवार को 3,68,147 नए मामले सामने आए थे। वहीं रविवार को 3,92,488 नए मामले सामने आए थे। [caption id="attachment_494732" align="aligncenter" width="700"] लॉकडाउन और पाबंदियों का असर, लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले[/caption] एक दिन में कोरोना के 3,57,229 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,02,82,833 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 3,449 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,22,408 हो गई है।

बता दें कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,47,133 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,66,13,292 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,89,32,921 हो गया है। इस बीच कई राज्य कड़ी पाबंदियां लगाने पर विचार कर रहे हैं। वहीं विपक्षी दलों द्वारा पीएम मोदी से देशभर में एक या दो सप्ताह का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की जा रही है। बहरहाल देखना होगा कि सरकार लॉकडाउन को लेकर क्या कदम उठाती है।

Top News view more...

Latest News view more...