Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 7,02,887 तक पहुंच गए

Written by  Arvind Kumar -- June 21st 2021 04:19 PM
भारत में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 7,02,887 तक पहुंच गए

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 7,02,887 तक पहुंच गए

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट हो रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 53,256 नये मामले दर्ज हुये, जो 88 दिनों में सबसे कम हैं। भारत में सक्रिय मामले कम होकर 7,02,887 तक पहुंच गए हैं। अब तक पूरे देश में कुल 2,88,44,199 मरीज स्वस्थ हुये। पिछले 24 घंटों के दौरान 78,190 मरीज स्वस्थ हुये। Coronavirus India: India reports 53,256 new cases in last 24 hours; lowest in 88 days पिछले लगातार 39वें दिन दैनिक नये मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही। रिकवरी दर बढ़कर 96.36 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से नीचे कायम है। वर्तमान में यह 3.32 प्रतिशत है। यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वालों को 25% का डिस्काउंट यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन के दौरान सेवा करने वाले समाजसेवी रामसिंह राणा सम्मानित दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.83 प्रतिशत है, जो लगातार 14वें दिन पांच प्रतिशत से कम पर कायम है। जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ, अभी तक कुल 39.24 करोड़ से अधिक जांचें की जा चुकी हैं। वहीं देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 28 करोड़ डोज लगाई गई है।


Top News view more...

Latest News view more...