Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

सख्ती का असर, होली के बाद से कम हो रहे कोरोना के मामले

Written by  Arvind Kumar -- March 31st 2021 09:49 AM -- Updated: March 31st 2021 09:52 AM
सख्ती का असर, होली के बाद से कम हो रहे कोरोना के मामले

सख्ती का असर, होली के बाद से कम हो रहे कोरोना के मामले

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर विभिन्न राज्यों में की गई सख्ती का असर नजर आने लगा है। पिछले दो दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना के मामले 68 हजार प्रतिदिन के स्तर तक पहुंच गए थे लेकिन अब इनमें गिरावट हो रही है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोनावायरस के 53,480 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मंगलवार को करीब 56 हजार मामले सामने आए थे। [caption id="attachment_485233" align="aligncenter" width="700"]Corona Cases in India सख्ती का असर, होली के बाद से कम हो रहे कोरोना के मामले[/caption] केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालयके मुताबिक पिछले 24 घंटों में COVID19 से ग्रसित 41,280 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और इस दौरान 354 मौतें हुई हैं। इस तरह से देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,52,566 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,14,34,301 है। यह भी पढ़ें- अप्रैल से बढ़ सकते हैं स्टील के दाम, इतनी हो सकती है बढ़ोतरी [caption id="attachment_485235" align="aligncenter" width="700"]Corona Cases in India सख्ती का असर, होली के बाद से कम हो रहे कोरोना के मामले[/caption] यह भी पढ़ें- सीएम जयराम बोले- कोविड के नए स्ट्रेन से अधिक सावधान रहें लोग इस बीच वैक्सीनेशन का दौर भी लगातार जारी है। देश में कुल 6,30,54,353 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्यभर में ‘मेगा वैक्सीनेशन डे’ पर 1,63,299 व्यक्तियों को कोविड-19 की वैक्सीन के टीके लगाए गए हैं। इस प्रकार अब तक राज्य में कुल 14,82,699 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। [caption id="attachment_485237" align="aligncenter" width="1600"] सख्ती का असर, होली के बाद से कम हो रहे कोरोना के मामले[/caption] स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार और मंगलवार ‘मेगा वैक्सीनेशन डे’ होता है, इसलिए अन्य दिनों की तुलना में इन दोनों दिन ज्यादा टीकाकरण किया जाता है।


Top News view more...

Latest News view more...