Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

कोरोना वायरस के मामलों में कमी, पिछले 24 घंटों में 61267 नए मामले आए सामने

Written by  Arvind Kumar -- October 06th 2020 11:18 AM
कोरोना वायरस के मामलों में कमी, पिछले 24 घंटों में 61267 नए मामले आए सामने

कोरोना वायरस के मामलों में कमी, पिछले 24 घंटों में 61267 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलो में कमी दर्ज की गई है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 61,267 नए मामले सामने आए हैं और 884 मौतें हुईं हैं। India reports spike of 61,267 new COVID19 cases Coronavirus India स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक अब देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 66,85,083 है जिसमें 9,19,023 सक्रिय मामले, 56,62,491 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 1,03,569 मौतें शामिल हैं। यह भी पढ़ें: सीएम खट्टर ने किया अनाज मंडी का दौरा, ढेरी पर खड़े होकर करवाई खरीद यह भी पढ़ें: किसानों के हकों के लिए अनशन पर बैठे कुंडू को अकाली दल का समर्थन India reports spike of 61,267 new COVID19 cases Coronavirus India वहीं कल (5 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 8,10,71,797 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,89,403 सैंपल कल टेस्ट किए गए। यह जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दी है। Himachal Pradesh CM Jai Ram Thakur self-isolated himself for three days इस बीच कोरोना वैक्सीन का ट्रायल भी चल रहा है। लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही वैक्सीन बाजार में उपलब्ध होगी और इस महामारी का इलाज हो सकेगा।


Top News view more...

Latest News view more...