Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

लद्दाख सीमा पर आमने-सामने हुए भारत-चीन सैनिक, बना तनाव का माहौल

Written by  Arvind Kumar -- September 12th 2019 01:46 PM -- Updated: September 12th 2019 01:48 PM
लद्दाख सीमा पर आमने-सामने हुए भारत-चीन सैनिक, बना तनाव का माहौल

लद्दाख सीमा पर आमने-सामने हुए भारत-चीन सैनिक, बना तनाव का माहौल

नई दिल्ली। लद्दाख में पेगोंग झील के निकट भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प तथा कहासुनी हो गई। इसे सीमा पर कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया। घटना बुधवार की है, हालांकि इसे बाद में बातचीत के जरिये सुलझा लिया गया। जानकारी के मुताबिक भारतीय सैनिक कल सुबह झील के उत्तरी किनारे पर गश्त लगा रहे थे उसी समय वहां आये चीनी सैनिकों ने उस जगह को चीन का इलाका बताते हुए इस पर आपत्ति जतायी। इस बात को लेकर दोनों सेनाओं के जवानों के बीच मामूली झड़प और कहासुनी हुई। [caption id="attachment_339129" align="aligncenter" width="700"]india china लद्दाख सीमा पर आमने-सामने हुए भारत-चीन सैनिक, बना तनाव का माहौल[/caption] बता दें कि इस तरह की घटनाएं वास्तविक नियंत्रण रेखा की स्थिति को लेकर अलग-अलग धारणाओं की वजह से होती है। इससे पहले भी कई बार भारत और चीन सैनिकों के बीच इस तरह की झड़पें हुई हैं। इसी के चलते दोनों पक्षों के बीच इस तरह की घटनाओं के समाधान के लिये स्थापित तंत्र मौजूद है। इस तंत्र के माध्यम से इन घटनाओं का समाधान किया जाता रहा है। यह भी पढ़ें : देश में बनी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...