Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

भारतीय रेलवे दे रहा यह विशेष पर्यटन पैकेज, आप भी उठा सकते हैं फायदा

Written by  Arvind Kumar -- November 19th 2019 11:01 AM
भारतीय रेलवे दे रहा यह विशेष पर्यटन पैकेज, आप भी उठा सकते हैं फायदा

भारतीय रेलवे दे रहा यह विशेष पर्यटन पैकेज, आप भी उठा सकते हैं फायदा

नई दिल्ली। 19 से 25 नवम्‍बर, 2019 तक आयोजित होने वाले विश्‍व धरोहर सप्‍ताह-2019 के मद्देनजर भारतीय रेल खान-पान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) मुम्‍बई से एक विशेष पर्यटन पैकेज ‘हेरिटेज वीक’ की शुरूआत कर रहा है। यह आयोजन 22 से 25 नवम्‍बर, 2019 तक होगा। इस यात्रा को आईआरसीटीसी, पश्चिम ज़ोन कार्यालय, मुम्‍बई संचालित कर रहा है। इस पैकेज की अनोखी विशेषता यह है कि इसमें गुजरात की धरोहर तथा संस्‍कृति का परिचय मिलेगा। [caption id="attachment_361344" align="aligncenter" width="1182"]IRCTC (1) भारतीय रेलवे दे रहा यह विशेष पर्यटन पैकेज, आप भी उठा सकते हैं फायदा[/caption] इस यात्रा में यूनेस्‍को विश्‍व धरोहर स्‍थल ‘रानी की वाव’ और प्रसिद्ध ‘मोधेरा सूर्य मंदिर’ शामिल हैं। अहमदाबाद शहर के आसपास स्थित स्‍थानों को भी इस यात्रा में रखा गया है। यात्रा के दूसरे दिन, यानी 23 नवम्‍बर 2019 को पर्यटकों को प्रसिद्ध यूनेस्‍को विश्‍व धरोहर स्‍थल चंपानेर- पावागढ़ पुरातत्‍व पार्क भी ले जाया जायेगा। इस यात्रा का महत्‍वपूर्ण आकर्षक पक्ष यह है कि पर्यटकों के समूह को विश्‍व के सबसे विशाल स्‍मारक ‘स्‍टेचू ऑफ यूनिटी’ का पर्यटन भी कराया जायेगा। पैकेज का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर उपलब्‍ध है। अधिक जानकारी के लिए यात्री 8287931654/ 022-22644378 / 22632485 नम्‍बरों पर संपर्क कर सकते हैं। यह भी पढ़ेंरेल यात्रा के दौरान खाने के लिए अब यात्रियों को करनी होगी जेब ढीली ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...